फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने एक गेम को लेकर मुंबई के सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया। सलमान की दो बड़ी कंट्रोवर्सी हिट एंड रन और काला हिरण शिकार मामले पर वीडियो गेम सेलमोन भोई बनाया गया था। अदालत ने अब इस गेम पर रोक लगा दी। बीते कुछ समय से ये मोबाइल वीडियो गेम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इसका असर सलमान की छवि पर पड़ रहा था।
गेम को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश
इस गेम में ऐश नाम का भी जिक्र था। ऐश कहीं ना कहीं सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय के नाम को भी गेम में होने का संकेत खेलने वालों को देता है। अदालत ने इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और बाकी सभी जगह से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। इस गेम की जानकारी देते हुए कंपनी ने लिखा कि सेलमोन भोई धरती पर जीवन संहार के लिए निकले हैं। वो हर बू-स्लिम्स ( विलेन का नाम) की जान ले लेंगे। बू-स्लिम्स ने उनसे उनकी ऐश छीन ली है।
गेम को बनाने से पहले नहीं ली अनुमती
इस गेम को प्ले स्टोर में 4.7 की रेटिंग मिली है। 10 हजार से अधिक बार इसे डाउनलोड किया गया। सलमान की लीगल टीम ने कहा कि इस गेम को बनाने से पहले सलमान खान से अनुमति नहीं ली गई। सलमान के कोर्ट में जारी मामले पर कहीं ना कहीं ये गेम आधारित है।
सलमान भाई से मिलता है नाम
कोर्ट ने कहा कि गेम के मेकर्स ने सलमान खान की पहचान और लोकप्रियता को आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है। सलमान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि 'सेलमोन भोई' (Selmon Bhoi) का उच्चारण, खान के फैंस के बीच लोकप्रिय उनके नाम 'सलमान भाई' से मिलता जुलता है।