MUMBAI. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की वजह से सुर्खियों में हैं। सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर आज (25 जनवरी) को रिलीज हो गया है। टीजर को फैंस से अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। टीजर देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस टीजर में सलमान का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है। टीजर में सलमान और पूजा हेगड़े के रोमांस की भी एक झलक दिखने को मिस रहा है। इस बार सलमान ने फिल्म में नया डायलॉग भी निकाला है- 'जब शरीर दिल और दिमाग मुझसे कहता है बस भाई नो मोर... तो मैं कहता हूं ब्रिंग इट ऑन।
; title="Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan -New Trailer | Salman Khan, Pooja Hegde, Shehnaaz Gill | Salman Khan Films" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
पलक- शहनाज का इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू
सलमान की फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म से शहनाज गिल भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। सलमान, पलक और शहनाज के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, और बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी दिखाई देंगे। ये फिल्म इस साल ( 2023) ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सलमान,किसी का भाई किसी की जान के अलावा टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। वहीं टाइगर 3, टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। टाइगर 3 में सलमान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी दिखाई देंगे।