MUMBAI. हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में से एक आईफा का आयोजन इस साल अबू धाबी के यस आइलैंड पर हो रहा है। इसके लिए सेलेब्स अबू धाबी पहुंच चुके हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, फराह खान, सुनिधि चौहान ,रकुल प्रीत सिंह, विक्की कौशल, राज कुमार राव समेत कई अन्य सितारे है। जैसे सितारों ने हिस्सा लिया। इस अवॉर्ड शो को अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा इस इवेंट में सलमान खान भी पहुंचे। लेकिन इवेंट में ऐसा कुछ हुआ, जिस वजह से नेटिजेंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सलमान का उड़ा मजाक
दरअसल सलमान ने सोशल मीडिया पर अबु धाबी से अपनी कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में उन्होंने मरून कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई हैं। इस लुक में वह काफी हैंडसम लग रहे है। इसके बावजूद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फोटो शेयर कर सलमान ने कैप्शन में लिखा-आईफा अबु धाबी #आईफा2023। फैंस को सलमान का बियर्ड लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। इस वजह से वह एक्टर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
ये खबर भी पढ़िए....
यूजर्स बोले- सस्ता टोनी स्टार्क
सलमान की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंडियन टोनी स्टार्क मार्वल्स की डब मूवी आने वाली है। दूसरे ने लिखा- सस्ता टोनी स्टार्क। जबकि कुछ फैंस अपने फेवरेट स्टार का ये लुक देखकर काफी एक्साइट हो रहे हैं। एक फैन ने कमेंच करते हुए लिखा-प्लीज, इन्हें सभी लड़कियों को प्यार में पागल बनाने के लिए अरेस्ट करें। दूसरे ने लिखा-अब तक का सबसे हैंडसम और आकर्षक मैन! नजर ना लगे!! टचवुड।
No comment yet
बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने कॉकरोच खाने की फोटो शेयर की लिखा, प्रैक्टिसिंग फॉर माय नेक्स्ट रिएलिटी शो, क्या जॉइन करेंगे KKK?
केके की डेथ एनिवर्सरी पर कोलकाता के कॉलेज में लगाई गई मूर्ति, इसी कॉलेज में सिंगर ने आखिरी कॉन्सर्ट किया था
दीपिका ने पुरानी यादों को किया ताजा, 10 साल बाद EX-बॉयफ्रेंड रणबीर संग एनिमेटिड वीडियो शेयर कर लिखा- पीस ऑफ माई हार्ट,सोल
मुंबई फिल्म सिटी में प्रोडक्शन हाउस-पर्यटकों को करना होगा स्वच्छता का पालन, नहीं तो देना होगा फाइन, पैकअप के बाद भेजनी होगी फोटो
उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, फिल्म ''जरा हटके, जरा बचके'' की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद