/sootr/media/media_files/2025/08/25/bigg-boss-19-contestants-theme-highlights-2025-08-25-13-46-40.jpg)
Entertainment News:टीवी के सबसे बड़े और सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। फैंस का इंतजार खत्म हुआ और सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर चुके हैं।
इस बार का सीजन पिछले सभी सीजन्स से लंबा होने वाला है जिसकी ड्यूरेशन 5 महीने तक हो सकती है। पहले तीन महीने सलमान खान इसे होस्ट करेंगे, जिसके बाद शो में होस्ट बदले जा सकते हैं।
इस साल का सबसे बड़ा ट्विस्ट शो की थीम में है, जिसे 'डेमोक्रेसी' पर बेस्ड रखा गया है। यह थीम दर्शकों को एक नया अनुभव देने का वादा करती है।
24 अगस्त को शुरू हुए इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली है। आइए, जानते हैं इस सीजन के कंटेस्टेंट्स से लेकर पुराने सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों तक सब कुछ।
बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स
इस बार शो (Big Boss) में कई बड़े नाम और नए चेहरे शामिल हैं, जो अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।
- अशनूर कौर: टीवी शो 'पटियाला बेब्स' से पॉपुलर हुईं अशनूर कौर ने अपनी एंट्री के साथ ही यह साफ कर दिया है कि वह इस शो को जीतने आई हैं।
- जीशान कादरी: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लेखक, निर्देशक और अभिनेता जीशान कादरी अपनी बेबाक राय और दबंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
- तान्या मित्तल: एमपी ग्वालियर की स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर के रूप में तान्या मित्तल घर में स्पिरिचुअल एनर्जी का तड़का लगा सकती हैं।
- अवेज दरबार और नगमा मिराजकर: सोशल मीडिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स अवेज और नगमा की जोड़ी शो में क्या कमाल करती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
- नेहल चुडासमा: पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया नेहल चुडासमा ग्लैमर और फिटनेस के साथ घर में एंट्री कर चुकी हैं। बसीर बॉब और अभिषेक बजाज: अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ इन दोनों ने सलमान खान को इम्प्रेस किया और शो का हिस्सा बन गए।
- गौरव खन्ना: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार से मशहूर हुए गौरव खन्ना ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया।
- नतालिया जानोसजेक: पोलैंड की मॉडल और एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं और अब बिग बॉस के घर में अपना जादू चलाएंगी।
- प्रणित मोरे: मराठी और हिंदी टीवी एक्टर प्रणित मोरे ने 'कसम' और 'मेरे अंगने में' जैसे शोज में काम किया है और अब बिग बॉस के घर में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
- फरहाना भट्ट: कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस और मॉडल फरहाना भट्ट भी इस सीजन का हिस्सा हैं।
- नीलम गिरि: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि को पवन सिंह ने वीडियो के जरिए इंट्रोड्यूस किया, जिससे उनकी एंट्री और भी खास हो गई।
- कुनिका सदानंद: वेटरन एक्ट्रेस और वकील कुनिका सदानंद ने अपनी एंट्री से सबको चौंका दिया।
- मृदुल तिवारी: यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने लाइव वोटिंग के जरिए शहबाज बादेशा को हराकर घर में एंट्री ली, जो इस सीजन का पहला बड़ा ट्विस्ट था।
- अमल मलिक: शो के आखिरी कंटेस्टेंट अमल मलिक ने अपनी सुरीली आवाज में गाना गाते हुए स्टेज पर एंट्री ली।
बिग बॉस के इतिहास के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस (Bigg Boss) सिर्फ विवादों और एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि अपने हाई-फाई पे-पैकेज के लिए भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कंटेस्टेंट्स को शो में आने के लिए मोटी रकम दी गई। आइए, डालते हैं एक नजर पिछले सीजन्स के कुछ हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स पर:
पामेला एंडरसन
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन बिग बॉस 4 में केवल 3 दिन रहने के लिए 2.5 करोड़ रुपए की फीस लेकर सबसे महंगी कंटेस्टेंट बन गईं।
अंकिता लोखंडे
रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट रहीं, उन्हें हर हफ्ते 11 से 12 लाख रुपए दिए गए।
द ग्रेट खली
रिपोर्ट के मुताबिक, WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली को बिग बॉस 4 में एक हफ्ते के लिए 50 लाख रुपए मिले, जो उन्हें सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल करता है।
एस श्रीसंत
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत बिग बॉस 12 के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक थे और उन्हें हर हफ्ते 50 लाख रुपए की फीस दी गई।
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ की हफ्ते की फीस 15 लाख रुपए थी, जिससे वह अपने सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनीं।
अली गोनी
रिपोर्ट के मुताबिक, वाइल्ड कार्ड एंट्री के बावजूद अली गोनी ने बिग बॉस 16 में अपनी जगह बनाई। उन्हें एक हफ्ते के 11 से 12 लाख रुपए दिए गए।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧