New Update
/sootr/media/post_banners/8b70c643f2a3fbe16bc901f2fe0ff529ce38e17f3ecc3e4404d7f502a2919c40.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MUMBAI. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। हाल ही में सलमान, रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में नजर आए। यहां पर उन्होंने पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी बात की। इसका प्रोमो वीडिया भी सामने आया है. जो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल शो में उनसे लव अफेयर से जुड़ा सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बहुत ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
मेरी लव स्टोरीज मेरे साथ कब्र जाएंगी
दरअसल शो में रजत ने उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा। इसके जवाब में सलमान ने कहा कि उनकी लव स्टोरीज उनके साथ कब्र में जाएंगी। उन्होंने कहा- मैं प्यार में बदकिस्मत हूं सर। इसके बाद रजत उनसे पूछते हैं कि आजकल आपकी जान कौन है और आप किसके साथ कमिटेड हैं? सलमान ने इसका जवाब भी बहुत ही मजेदार तरीके से दिया। उन्होंने कहा- जिन्हें मैं चाहता था कि वह मुझे जान कहें, वह भी मुझे भाई कह रही हैं। तो अब मैं क्या करूं? बता दें, सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। उनकी जिंदगी में भले ही कितनी भी एक्ट्रेसेस आई हैं लेकिन फिर भी उनका दिल कई बार टूटा है और इसका खुलासा खुद सलमान ने किया है।
ये खबर भी पढ़िए....
सलमान का वर्कफ्रंट
अगर बात की जाएं सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की को इस साल उनकी दो और फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। सलमान खान की दूसरी रिलीज यश राज फिल्म्स की 'टाइगर 3' होगी। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इस फिल्म से भी सलमान को काफी उम्मीद है। वहीं सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे है। रिलीज के कुछ ही दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है।