बिग बॉस-16 में अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार,  क्या वाकई में शो से बाहर होंगे रोजिक?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस-16 में अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार,  क्या वाकई में शो से बाहर होंगे रोजिक?

MUMBAI. रियालिटी शो 'बिग बॉस 16' में एक से बढ़कर एक दमदार कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अब्दुल राजिक हैं। अब्दू रोजिक को दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है।  शो में अब्दू सबसे क्यूट और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट है। कई लोग बिग बॉस सीजन 16 सिर्फ और सिर्फ अब्दू के लिए ही देख रहे है। लेकिन खबरें है कि इस वीकेंड के वार में अब्दू घर से बेघर हो जाएंगे। ये खबर सुनकर उनके फैंस काफी अपसेट है। अब्दू के शो से बाहर होने की बात ने हर किसी का दिल तोड़ दिया हैं। 



क्या घर से बेघर होंगे अब्दू?



दरअसल हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी घरवालों को किसी सदस्य को नॉमिनेट करना है। घरवाले अब्दू रोजिक को इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करते है। ये चीज सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। सलमान का कहना है कि इस शो में रहना सबसे ज्यादा डिजर्व अब्दू ही करते हैं। वह न किसी से फालतू में लड़ाई करते है न किसी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करते है। इसके बावजूद भी घरवालों ने उन्हें नॉमिनेट किया है।




— BB16 LIVEFEED (@livefeed_bb16) October 28, 2022



सलमान ने घरवालों को लगाई फटकार



अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान घरवालों से काफी नाराज है। वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान घरवालों पर बुरी तरह से फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे है। गुस्से में वह घरवालों से कहते हैं- आप अब्दू को नॉमिनेट करते हो ये कहकर की वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है। इसका नतीजा देखना है आपको? अब्दू छोड़कर जा रहा है घर। सलमान की ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। यहां तक कि निम्रत कौर रोने लगती हैं। वह सलमान से रहती है कि नो सर, प्लीज नो सर। 



अब्दू के फैंस हुए उदास



अब अब्दू शो से सच में बाहर हो जाएंगे या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन प्रोमो वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सलमान ने अब्दू को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 


बिग बॉस 16 अब्दू रोजिक न्यूज घरवालों पर भड़के सलमान बिग बॉस से बाहर हुए अब्दू Abdu Rosic News bigg boss 16 Salman furious at the family members Abdu out of Bigg Boss 16
Advertisment