बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करेंगे सलमान, सामने आई कंटेस्टेंट की लिस्ट, पूनम पांडे- मुनव्वर समेत कई जाने-माने नाम 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करेंगे सलमान, सामने आई कंटेस्टेंट की लिस्ट, पूनम पांडे- मुनव्वर समेत कई जाने-माने नाम 

MUMBAI. बिग बॉस के ओटीटी वर्ज का दूसरा सीजन भी आने वाला है। नए सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे। बता दें, बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। पहले सीजन ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ऐसे में शो के मेकर्स को इसके दूसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें है। हालांकि दूसरे सीजन में कई बदलाव किए गए है। बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा। दर्शक शो के होस्ट, कंटेस्टेंट से लेकर तमाम अपडेट्स जानने के लिए बेताब हैं। 



सलमान करेंगे शो को होस्ट



सलमान खान कईं सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे है। पिछले साल से बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हुई है। इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे है। लेकिन इस बार शो में कुछ चेंजिंस किए गए है। खबरें है कि शो का प्रोमो वीडियो शूट हो गया है। इस प्रोमो को आज ( 22 मई) रिलीज किया जा सकता है। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। 



दर्शकों को मिलेगा डबल डोज



बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन काफी ज्यादा बोल्ड होने वाला है। बिग बॉस ओटीटी छह हफ्तों तक चलेगा। इसमें 10 कंटेस्टेंट्स घर के अंदर कैद होंगे। खबरें है कि बिग बॉस ओटीटी 2 जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होगा और जुलाई के एंड में खत्म होगा। वहीं बिग बॉस सीजन 17 सितंबर महीने में शुरू होगा।  



ये खबर भी पढ़िए...






शो में इन लोगों के आने के चर्चे



जानकारी के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 2 में कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। इस लिस्ट में मन की आवाज प्रतिज्ञा फेम पूजा गौर, कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा, फहमान खान, राजीव सेन, आदित्य नारायण, उमर रियाज, फैसल शेख, आवेज डाबर और जिया शंकर नजर आने वाले है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी के नाम की भी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। 


बिग बॉस ओटीटी 2 bigg boss ott 2 list bigg boss host salman bigg boss ott 2 Bollywood News बॉलीवुड न्यूज बिग बॉस ओटीटी 2 लिस्ट बिग बॉस होस्ट सलमान