दूरदर्शन के शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का रोल प्ले करने वाले समीर खक्खड़ का निधन, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई एक्टर की मौत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दूरदर्शन के शो ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का रोल प्ले करने वाले समीर खक्खड़ का निधन,  मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई एक्टर की मौत

MUMBAI. एक्टर समीर खख्खर का निधन हो गया है। समीर ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। समीर काफी समय से सांस की तकलीफ और अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे। समस्या बढ़ने पर उन्हें बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस अस्पताल में आज 15 मार्च सुबह उनका निधन हो गया।



यहां होगा एक्टर का अंतिम संस्कार



समीर ने निधन की जानकारी उनके भाई ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने बताया समीर खक्कड़ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। कल दोपहर में उन्हें जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। यहां वे बेहोश हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते आज 15 मार्च सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा। 



ये खबर भी पढ़िए...






इन शोज और फिल्मों में आ चुके है नजर



एक्टर फिल्म जय हो में अपने रोल के लिए फेमस हुए। समीर ने मनोरंजन, सर्कस (शाहरुख खान के साथ) जैसे सीरियल्स में भी काम किया था। एक्टर ने 1987 में रिलीज हुई फिल्म जवाब हम देंगे से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।   इसके अलावा परिंदा, ईना मीना डीका, दिलवाले, राजा बाबू, आतंक ही आतंक, रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ़, प्यार दीवाना होता है, मेरा शिकार, शहंशाह, गुरू, नफरत की आंधी, परिंदा, शहज़ादे, वर्दी, अव्वल नंबर, धरती पुत्र और हम हैं कमाल समेत कई फिल्मों में नजर आए थे। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Actor Sameer Khakhar is no more Actor Sameer Khakhar died अभिनेता समीर खख्खर नहीं रहे अभिनेता समीर खख्खर समीर खख्खर निधन