सिनेमैटोग्राफी के लिए पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बने संतोष सिवन

रतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान ( FTII ) से ग्रेजुएट और पद्मश्री से सम्मानित संतोष सिवन ने 55 फीचर फिल्में और 50 डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं। संतोष अब तक एडवर्ड लैचमैन और रोजर डीकिन्स जैसे फेमस सिनेमैटोग्राफर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
qwredrefdewf
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के जाने - माने फिल्म सिनेमैटोग्राफर ( film cinematographer ) और निर्देशक संतोष सिवन ( Director Santosh Sivan ) को कांस फिल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival ) में सिनेमैटोग्राफी के लिए पुरस्कार मिला है। वो ये पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बन गये हैं।  संतोष सिवन को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में सिनेमैटोग्राफी में प्रतिष्ठित पियरे एंजनीक्स एक्सिलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

प्रीति जिंटा की पहली फिल्म शूट की थी

 जानकारी के मुताबिक प्रीति जिंटा  ( Preeti Zinta ) ने संतोष सिवन को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में सिनेमैटोग्राफी में प्रतिष्ठित पियरे एंजनीक्स एक्सिलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है। आपको बता दें की संतोष सिवन ने ही प्रीति जिंटा की पहली फिल्म ‘दिल से’ शूट की थी।

संतोष सिवन ने क्या कहा

पुरस्कार मिलने पर संतोष सिवन ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन है। इस पुरस्कार को पाने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल से अच्छी कोई और जगह नहीं हो सकती। इसी से साथ उन्होंने कहा कि मैं केरल से हूं और यहां की संस्कृति को मैंने बारीकी से जाना है। मलयालम इंडस्ट्री से मैंने कुछ बातें सीखी, जिनके बिना सिनेमैटोग्राफी नहीं होती। वहां से मैं तमिल सिनेमा और हिंदी से हॉलीवुड में शिफ्ट हो गया। इस प्रोफेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कोई सीमा नहीं है। संतोष अब तक एडवर्ड लैचमैन, एग्नेस गोडार्ड, बैरी एक्रोयड और रोजर डीकिन्स जैसे फेमस सिनेमैटोग्राफर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान ( FTII ) से ग्रेजुएट और पद्मश्री से सम्मानित संतोष सिवन ने 55 फीचर फिल्में और 50 डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं। उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Director Santosh Sivan निर्देशक संतोष सिवन Cannes Film Festival फिल्म सिनेमैटोग्राफर Preeti Zinta film cinematographer प्रीति जिंटा कान्स फिल्म फेस्टिवल