/sootr/media/post_banners/e7a4c00044544a2c6ba27b628c00e1570f222a147cee9f1ad669d9191ef4d0a1.jpeg)
MUMBAI. हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी कान फिल्म फेस्टिवल पर अपना डेब्यू करने जा रही है। लाखों दिलों पर अपने डांस से राज करने वाली सपना इस साल कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर जलवा दिखाते हुई नजर आएंगी। फैंस कान फिल्म फेस्टिवल में उन्हें देखने के लिए बेताब है। सपना 18 मई को कान के रेड कार्पेट पर चलने वाली पहली रीजनल आर्टिस्ट होंगी। 76वां कान फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है और ये 27 मई तक चलेगा। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे।
कान में सपना चौधरी का डेब्यू
कान फेस्टिवल में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता अपना डेब्यू कर चुकी हैं। कान में डेब्यू करने पर सपना चौधरी ने खुशी को जाहिर की है। उन्होंने कहा मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
ये खबर भी पढ़िए....
डॉली सिंह का भी कान में डेब्यू
कान 2023 में सारा अली खान, मानुषी चिल्लर, ईशा गुप्ता और उर्वशी रौतेला समेत कई एक्ट्रेस इवेंट के पहले दिन अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन,अनुष्का शर्मा, अदिती रॉव हैदरी, विजय वर्मा, तमन्नाह भाटिया समेत कई अन्य एक्ट्रेस भी रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी। इसके अलावा इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह भी फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल हो रही हैं। बता दें, 76वां कान फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है।