सारा के साथ हादसा: मेकअप करवा रही थी एक्ट्रेस तभी हुआ कुछ ऐसा, चीख पड़ी सारा

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सारा के साथ हादसा: मेकअप करवा रही थी एक्ट्रेस तभी हुआ कुछ ऐसा, चीख पड़ी सारा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपने अंदाज और अपनी फिल्मों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने साथ हुए हादसे के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, मेकअप रूम में सारा अली खान के चेहरे के बिल्कुल सामने बल्ब फूट गया। इस हादसे से सारा अली खान के चेहरे पर हल्के-फुल्के स्कार भी आए हैं।



सारा के साथ हुआ हादसा: सारा अली खान ने मेकअप रूम से जुड़े इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “सुबह की शुरुआत कुछ इस तरह हुई।” सारा टचअप के दौरान  अपनी मेकअप आर्टिस्ट से बात करती नजर आ रही हैं। जैसे जैसे ही सारा अली खान की मेकअप आर्टिस्ट वहां से हटती है, उनके चेहरे के सामने लगे शीशे का बल्ब अचानक से फूट जाता है। सारा अचानक से डर गईं और कैमरा भी हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया।


— Sara Times???? (@Saratimes95) January 23, 2022



विक्की कौशल संग फिल्म कर रही हैं सारा: सारा अली खान इन दिनों इंदौर में हैं। सारा औऱ् विक्की कौशल फिल्म लुक्का छिपी 2 की शूटिंग कर रहे हैं। जिसे फिल्म 'मिमी' के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर बना रहे हैं। हाल ही में सारा औऱ विक्की कौशल की शादी का सीन शूट हुआ था। इससे पहले दोनों इंदौर की सड़कों पर बाइक राइड करते नजर आए थे।


Bollywood actress Accident shooting फूटा बल्ब मेकअप makeup room bulb blast vicky kaushal सारा अली खान sara ali khan हादसा