पाकिस्तान में चला Sardaar Ji 3 का जादू, ओपनिंग वीकेंड पर हुई रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। जानिए फिल्म की ओपनिंग वीकेंड कमाई और इसके विवादों के बारे में।

author-image
Kaushiki
New Update
sardaar 3 film
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में ओपनिंग वीकेंड में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने पाकिस्तान में अपने पहले ही वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 

ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन ओवरसीज में इसने धमाल मचाया। फिल्म ने पाकिस्तान में 9 करोड़ पाकिस्तानी रुपए (PKR) की कमाई की है, जिससे यह फिल्म पाकिस्तान में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

हानिया आमिर की एंट्री के साथ सरदार जी 3 का पाकिस्तान में धमाल, भारत में  बवाल! दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने मचाया तहलका - The Khatak

पाकिस्तान में तोड़े रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, सरदार जी 3 के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान में फिल्म के शोज लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। कराची में मल्टीप्लेक्स के मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस की कन्फर्मेशन की है।

उन्होंने कहा कि, “हमारे थिएटर में यह फिल्म अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत साबित हुई है। महंगे टिकट और खराब मौसम के बावजूद दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने आ रहे हैं। यह दर्शकों की फिल्म के लिए आस्था और प्रेम को दिखाता है।”

ये तो गद्दार है...', Sardaar Ji 3 में दिलजीत दोसांझ ने हानिया आमिर संग किया  रोमांस तो फट पड़ा लोगों का गुस्सा - News18 हिंदी

फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी

बता दें कि भारत में फिल्म Sardaar Ji 3 की रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी उठ गए थे। पलहगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के कलाकारों की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हानिया आमिर, जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, पाकिस्तान की एक्ट्रेस हैं।

इस वजह से फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, फिल्म के प्रोडूसर इस कंट्रोवर्सी को खारिज करते हुए कहते हैं कि फिल्म की कास्टिंग पहलगाम अटैक से पहले ही हो चुकी थी और इसे लेकर कोई गलत पर्पस नहीं था।

फिल्म के स्टार कास्ट

Sardaar Ji 3 में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर मेन रोल्स में हैं। यह फिल्म ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एक्ससिटिंग एक्शन और ड्रामा के साथ-साथ एक दिलचस्प कहानी भी है, जिसने दर्शकों को थिएटर तक खींच लिया है। फिल्म के कर्मकांड और ड्रामा ने इसे एक बेहतरीन मनोरंजन बना दिया है, जिसे पाकिस्तान में बहुत सराहा गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ | Punjabi singer Diljit Dosanjh | पहलगाम में आतंकी हमला | पहलगाम में हादसा | pahalgam attack | Pahalgam Attack 2025 | Bollywood News | मनोरंजन न्यूज 

Bollywood News Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ Punjabi singer Diljit Dosanjh पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पहलगाम में हादसा मनोरंजन न्यूज पहलगाम में आतंकी हमला pahalgam attack Pahalgam Attack 2025