/sootr/media/media_files/2025/10/26/satish-shah-passes-away-sarabhai-vs-sarabhai-actor-2025-10-26-10-20-15.jpg)
Entertainment News: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने, सबके चहेते एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। यह खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
सतीश शाह 74 साल के थे और जानकारी के मुताबिक, काफी समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे। उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की कन्फर्मेशन की है।
यह खबर बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका है, जो अभी पीयूष पांडे के निधन के गम से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया था। सतीश शाह का अंतिम संस्कार आज 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT का दिवाली धमाका: अक्टूबर में आ रही एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्में और सीरीज, जरूर देखें
टीवी ने बनाया घर-घर का हीरो
सतीश शाह ने बेशक अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड (entertainment industry) से की थी, लेकिन उन्हें असली और स्थायी पहचान मिली टीवी इंडस्ट्री से। उनका नाम लेते ही सबसे पहले एक ही किरदार की याद आती है। वह है कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का इंद्रवदन साराभाई, जिसे प्यार से सब 'इंदु' बुलाते थे।
साराभाई वर्सेस साराभाई:
इस सिटकॉम में सतीश शाह और रत्ना पाठक शाह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, यानी माया साराभाई और इंद्रवदन साराभाई की नोकझोंक और मस्ती, दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। आज भी उनके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। यह रोल उनकी कॉमेडी टाइमिंग का बेमिसाल सबूत था।
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/10/25/4967140-ani-20251025141409-299697.jpg)
55 किरदार, 55 एपिसोड:
इससे पहले 1984 में आए उनके सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी' को भला कौन भूल सकता है। इस शो के सिर्फ 55 एपिसोड में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी वर्सेटिलिटी का लोहा मनवाया था।
फिल्मी चक्कर:
1995 में आए शो 'फिल्मी चक्कर' में भी उन्होंने प्रकाश का रोल निभाया था, जिसमें उनकी जोड़ी रत्ना पाठक शाह के साथ जमी थी। सही मायनों में, टेलीविजन की दुनिया ने ही सतीश शाह को असली पहचान दी और उन्हें घर-घर का कॉमेडी किंग बना दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
Debut हो तो अनीत पड्डा के जैसा अपनी पहली फिल्म से ही बनीं सुपरस्टार
बॉलीवुड में भी जमाई धाक
सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में तीनों खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) के साथ काम किया। उन्होंने 90 के दशक में ज्यादातर हास्य भूमिकाएं निभाईं, जो दर्शकों को खूब हंसाती थीं। सतीश शाह की यादगार फिल्में और किरदार:
शुरुआती करियर:
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में 'भगवान परशुराम', 'जाने भी दो यारों' और 'गमन' जैसी फिल्मों से की थी।
'मैं हूं न' (Main Hoon Na):
इस फिल्म में उनका कॉलेज प्रोफेसर वाला किरदार बहुत मजेदार था, जो बच्चों से बात करते समय चेहरे पर थूकता था. यह रोल आज भी फैंस को खूब याद है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/MpBreakingNews08287736.jpg-398163.webp)
सुपरस्टार्स के साथ:
उन्होंने सलमान खान के साथ 'हम आपके हैं कौन' (डॉक्टर) और 'मुझसे शादी करोगी', शाहरुख खान के साथ 'चलते-चलते' और आमिर खान के साथ 'अकेले हम अकेले तुम' (गुलबदन कुमार) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया।
अन्य हिट्स:
उनकी फिल्मों की लिस्ट काफी लम्बी है, जिनमें 'जुड़वा', 'साजन चले ससुराल', 'घरवाली-बाहरवाली', 'अनाड़ी नंबर वन', 'फन्ना', 'रा वन' और आखिरी बार 2014 में आई 'हमशक्ल्स' शामिल हैं।
पर्सनल लाइफ और अवार्ड
बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह (Bollywood actor Satish Shah) का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पूरी की। उन्होंने 1972 में डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।
अपने इम्प्रेससिव करियर के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा गया। उन्हें खासकर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Bollywood News) में बेहतरीन काम के लिए इंडियन टेली एकेडमी अवॉर्ड और इंडियन टैली अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवार्ड्स मिला। सतीश शाह भले ही लगभग 11 साल से इंडस्ट्री से दूर थे, लेकिन उनके किरदारों की छाप हमेशा दर्शकों के दिलों में बनी रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/25/image_1761395563-599621.png)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2025/10/Actor-Satish-Shah-Death-1-1024x576_V_jpg--1280x720-4g-941093.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Satish-Shah_V_jpg--442x260-4g-140949.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)