Satish Shah को क्यों कहा जाता था कॉमेडी के किंग, जानें उनके करियर और अवॉर्ड्स के बारे में

दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में किडनी की बीमारी से लड़ते हुए 25 अक्टूबर को निधन हो गया। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के 'इंद्रवदन' के रूप में घर-घर में मशहूर, उन्होंने टीवी और बॉलीवुड दोनों में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से एक अमिट छाप छोड़ी।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
Satish-Shah-Passes-Away-Sarabhai-Vs-Sarabhai-Actor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने, सबके चहेते एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। यह खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

सतीश शाह 74 साल के थे और जानकारी के मुताबिक, काफी समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे। उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की कन्फर्मेशन की है।

यह खबर बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका है, जो अभी पीयूष पांडे के निधन के गम से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया था। सतीश शाह का अंतिम संस्कार आज 26 अक्टूबर को किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

OTT का दिवाली धमाका: अक्टूबर में आ रही एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्में और सीरीज, जरूर देखें

Satish Shah Death Update; Kidney Failure | Mumbai News | एक्टर सतीश शाह का  निधन: किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से फेमस  हुए थे | Dainik Bhaskar

टीवी ने बनाया घर-घर का हीरो

सतीश शाह ने बेशक अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड (entertainment industry) से की थी, लेकिन उन्हें असली और स्थायी पहचान मिली टीवी इंडस्ट्री से। उनका नाम लेते ही सबसे पहले एक ही किरदार की याद आती है। वह है कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' का इंद्रवदन साराभाई, जिसे प्यार से सब 'इंदु' बुलाते थे।

  • साराभाई वर्सेस साराभाई: 

    इस सिटकॉम में सतीश शाह और रत्ना पाठक शाह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, यानी माया साराभाई और इंद्रवदन साराभाई की नोकझोंक और मस्ती, दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। आज भी उनके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। यह रोल उनकी कॉमेडी टाइमिंग का बेमिसाल सबूत था।

अभिनेता Satish Shah के निधन पर राजेश कुमार ने लिखा भावुक नोट | Rajesh Kumar  wrote an emotional note on the demise of actor Satish Shah.

  • 55 किरदार, 55 एपिसोड: 

    इससे पहले 1984 में आए उनके सिटकॉम 'ये जो है जिंदगी' को भला कौन भूल सकता है। इस शो के सिर्फ 55 एपिसोड में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी वर्सेटिलिटी का लोहा मनवाया था।

  • फिल्मी चक्कर: 

    1995 में आए शो 'फिल्मी चक्कर' में भी उन्होंने प्रकाश का रोल निभाया था, जिसमें उनकी जोड़ी रत्ना पाठक शाह के साथ जमी थी। सही मायनों में, टेलीविजन की दुनिया ने ही सतीश शाह को असली पहचान दी और उन्हें घर-घर का कॉमेडी किंग बना दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

Debut हो तो अनीत पड्डा के जैसा अपनी पहली फिल्म से ही बनीं सुपरस्टार

Actor Satish Shah Death: सबको हंसाने वाले अब गम दे गये, मशहूर एक्टर सतीश शाह  का निधन, जानिये पूरा अपडेट | Actor satish shahs death bollywood actor  satish shah passes away know

बॉलीवुड में भी जमाई धाक

सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में तीनों खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) के साथ काम किया। उन्होंने 90 के दशक में ज्यादातर हास्य भूमिकाएं निभाईं, जो दर्शकों को खूब हंसाती थीं। सतीश शाह की यादगार फिल्में और किरदार:

  • शुरुआती करियर: 

    उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में 'भगवान परशुराम', 'जाने भी दो यारों' और 'गमन' जैसी फिल्मों से की थी।

  • 'मैं हूं न' (Main Hoon Na): 

    इस फिल्म में उनका कॉलेज प्रोफेसर वाला किरदार बहुत मजेदार था, जो बच्चों से बात करते समय चेहरे पर थूकता था. यह रोल आज भी फैंस को खूब याद है।

एक्टर सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, इंडस्ट्री में शोक  की लहर | renowned film and tv actor satish shah has passed away at the age

  • सुपरस्टार्स के साथ: 

    उन्होंने सलमान खान के साथ 'हम आपके हैं कौन' (डॉक्टर) और 'मुझसे शादी करोगी', शाहरुख खान के साथ 'चलते-चलते' और आमिर खान के साथ 'अकेले हम अकेले तुम' (गुलबदन कुमार) जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

  • अन्य हिट्स: 

    उनकी फिल्मों की लिस्ट काफी लम्बी है, जिनमें 'जुड़वा', 'साजन चले ससुराल', 'घरवाली-बाहरवाली', 'अनाड़ी नंबर वन', 'फन्ना', 'रा वन' और आखिरी बार 2014 में आई 'हमशक्ल्स' शामिल हैं।

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन सतीश शाह, 74 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा,  इंडस्ट्री में पसरा मातम | Navbharat Live

पर्सनल लाइफ और अवार्ड

बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह (Bollywood actor Satish Shah) का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पूरी की। उन्होंने 1972 में डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।

अपने इम्प्रेससिव करियर के लिए उन्हें कई अवार्ड्स से नवाजा गया। उन्हें खासकर 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Bollywood News) में बेहतरीन काम के लिए इंडियन टेली एकेडमी अवॉर्ड और इंडियन टैली अवॉर्ड की तरफ से बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवार्ड्स मिला। सतीश शाह भले ही लगभग 11 साल से इंडस्ट्री से दूर थे, लेकिन उनके किरदारों की छाप हमेशा दर्शकों के दिलों में बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी

Amitabh Bachchan Movies: अमिताभ बच्चन की वो फिल्में जिनमें दिखेगा उनकी दोस्ती-प्यार और एक्शन का पूरा जुनून

entertainment industry entertainment news Bollywood News Bollywood actor Satish Shah Satish Shah बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह सतीश शाह
Advertisment