MUMBAI. द केरल स्टोरी विवादों के बीच 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर रोजाना जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर जितना विवाद हुआ है इसे उतना ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 12 मई को फिल्म को दुनिया के 40 देशों में रिलीज किया गया। इसमें नॉर्थ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, यूके, आयरलैंड और न्यीजलैंड सहित कई छोटे-बड़े देश शामिल है। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। खबरें है कि ब्रिटेन में फिल्म 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई है।
द केरल स्टोरी' की ब्रिटेन में स्क्रीनिंग कैंसिल
ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंगल को कैंसिल कर दिया गया है। लोगों ने टिकट भी खरीद लिए थे, लेकिन अंतिम मौके पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई। वहां के कुछ भारतीय लोगों ने कहा कि उनके पास रिफंड का एक मेल आया है। उस मेल में लिखा है कि ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सारे वेबसाइट्स से भी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है। वहां पर फिल्म 31 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली थी।
ये खबर भी पढ़िए....
बीबीएफसी ने फिल्म को नहीं दिया है सर्टिफिकेट
ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन यानी बीबीएफसी ने अब तक द केरल स्टोरी को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। यही वजह है कि इसकी पहले से तय स्क्रीनिंग को कैंसिल करना पड़ा है। ब्रिटेन में द केरल स्टोरी के शो कैंसिल हो जाने के बाद वहां रहने वाले भारतीय काफी अपसेट हैं। इस फिल्म ने अब तक 134.99 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की इस कमाई को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है ये फिल्म बहुत 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।