NCB टीम का सर्च ऑपरेशन: शाहरुख खान के घर पहुंची NCB, अनन्या से 2 घंटे पूछताछ

author-image
एडिट
New Update
NCB टीम का सर्च ऑपरेशन: शाहरुख खान के घर पहुंची NCB, अनन्या से 2 घंटे पूछताछ

मुंबई. ड्रग्स केस में 21 अक्टूबर को नया मोड़ आया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम एक्शन में नजर आई। NCB के अधिकारी एक्टर शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे। अधिकारी वहां आर्यन खान से जुड़ा लीगल नोटिस (Legal Notice) देने गए थे। इसी दौरान NCB की टीम एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर भी गई। अनन्या को समन दिया और पूछताछ के लिए बुलाया। अनन्या से तकरीबन 2 घंटे 15 मिनट तक पूछताछ की गई। उन्हें कल सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

आर्यन की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जमा करवानी होंगी

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी नोटिस देने गए थे। इस नोटिस में लिखा था कि अगर आर्यन खान के पास कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो उनके परिवार को उसे एनसीबी के पास जमा करवाना होगा। शाहरुख के घर एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह पहुंचे थे। उनका कहना था कि जांच से जुड़ा हुआ कुछ पेपर वर्क रह गया था, जिसके लिए टीम पहुंची। 

अनन्या पांडे से ये सवाल पूछे जा सकते हैं

क्या आप आर्यन खान को जानती हैं?
क्या आपने आर्यन को ड्रग्स लेते देखा?
आर्यन खान ने वो ड्रग्स किससे लिए थे?
क्या आपने भी आर्यन के साथ ड्रग्स ली थी?
आर्यन खान कब से ड्रग्स ले रहे हैं?
आर्यन खान किस तरह की ड्रग्स ले रहे थे?
उन ड्रग्स को किसने सप्लाई किया था?
ड्रग्स सप्लायर्स कौन थे?
किन किन मौकों पर इन ड्रग्स का सेवन हुआ था?
क्या आपको वो तारीख याद है जब ड्रग्स ली गई थी?
क्या आप जानती हैं कि ड्रग्स लेना अवैध है?

आर्यन और अनन्या की चैट मिली थी

NCB को अनन्या घर पर नहीं मिलीं। NCB को अनन्या और आर्यन के बीच के कुछ चैट मिले हैं। इन्हीं चैट की पुष्टि करने को लेकर एक्ट्रेस से पूछताछ के लिए NCB की टीम उनके घर पहुंची थी। अनन्या और शाहरुख के बेटे आर्यन के बीच कभी अच्छी दोस्ती थी। NCB के हाथ जो चैट लगे हैं, उनमें आर्यन ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं।

2 अक्टूबर को आर्यन को क्रूज से पकड़ा गया था

2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद NCB ने पहले आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

Operation ananya searched ncb team Shahrukh Khan House search The Sootr