MUMBAI. यशराज फिल्म्स ने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को सौ से ज्यादा देशों में रिलीज करवाने की तैयारी पूरी कर ली है। ये फिल्म विदेश में ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसके बाद पठान देश में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म होगी। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग से होने वाली कमाई करीब 24 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
फिल्म ‘बाहुबली 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ‘पठान’ देश में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग के दौरान टिकटें बेच लेने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी है। सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकटें बेचने का फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिंदी का रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म ‘पठान’ की 24 जनवरी, मंगलवार की सुबह तक 8 लाख 05 हजार 915 टिकटें बिक चुकी हैं। 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘पठान’ की तेलुगू और तमिल में भी एडवांस बुकिंग रफ्तार पकड़ रही है। यशराज फिल्म्स को उम्मीद है कि ये फिल्म दक्षिण भारत में भी अच्छा कारोबार करेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
शाहरुख की पठान के लिए फैन ने दिखाई दीवानगी
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान रिलीज से पहले ही फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस शाहरुख को चार साल के बाद सिल्वर स्क्रिन पर देखने के लिए बेताब हैं। कल ( 25 जनवरी) को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का क्रेज फैंस पर खूब देखने को मिल रहा है। फैंस एक्टर की ये फिल्म देखने के लिए महंगे टिकट खरीदने तक के लिए तैयार है। कई जगह पर पठान के टिकट 2400 में मिल रहे है। लेकिन शाहरुख का क्रेज दर्शकों पर चढ़ा हुआ है।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पठान
दरअसल शाहरुख की मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं अपने फेवरेट हीरो को लेकर फैंस में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। अब खबरें है कि एक्टर के एक फैन ने फिल्म देखने के लिए पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। पठान के लिए इंदौर के ट्रेजर आइलैंड में शाहरुख के एक फैन ने सुबह 9 बजे का पूरा शो पीवीआर का बुक किया है। जानकारी के मुताबिक इस फैन ने सुबह के शो का पूरा टिकट अकेले खरीद लिया है। इस थिएटर की खास बात यह है कि फिल्म कोई भी हो, पहला शो 12 बजे होता है। लेकिन शाहरुख की फिल्म के लिए थिएटर ने अपनी नीति बदल दी है।