शाहरुख की पठान के लिए फैन ने इंदौर के थिएटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के सभी टिकट बुक किए, कल रिलीज हो रही है फिल्म

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शाहरुख की पठान के लिए फैन ने इंदौर के थिएटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के सभी टिकट बुक किए, कल रिलीज हो रही है फिल्म

किंग खान का जबरा फैन

शाहरुख खान का क्रेजी फैन, बुक की थिएटर की सभी टिकट, फैन ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के सभी टिकट बुक किए



MUMBAI. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान रिलीज से पहले ही फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस शाहरुख को चार साल के बाद सिल्वर स्क्रिन पर देखने के लिए बेताब हैं। कल ( 25 जनवरी) को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का क्रेज फैंस पर खूब देखने को मिल रहा है। फैंस एक्टर की ये फिल्म देखने के लिए महंगे टिकट खरीदने तक के लिए तैयार है। कई जगह पर पठान के टिकट 2400 में मिल रहे है। लेकिन शाहरुख का क्रेज दर्शकों पर चढ़ा हुआ है।



शाहरुख का जबरा फैन 



दरअसल  शाहरुख की मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं अपने फेवरेट हीरो को लेकर फैंस में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। अब खबरें है कि एक्टर के एक फैन ने फिल्म देखने के लिए पूरा का पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है। पठान के लिए इंदौर के ट्रेजर आइलैंड में शाहरुख के एक फैन ने सुबह 9 बजे का पूरा शो पीवीआर का बुक किया है। जानकारी के मुताबिक इस फैन ने सुबह के शो का पूरा टिकट अकेले खरीद लिया है। इस थिएटर की खास बात यह है कि फिल्म कोई भी हो, पहला शो 12 बजे होता है। लेकिन शाहरुख की फिल्म के लिए थिएटर ने अपनी नीति बदल दी है।




View this post on Instagram

A post shared by Online.Indori (@online.indori)



ये खबर भी पढ़िए...







2400 में बिक रहे पठान के टिकट



फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण,जॉन अब्राहम नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है ये तो पठान के रिलीज के बाद ही पता चलेगा। वहीं फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई है। तब से ही फैंस फिल्म के टिकट्स लेने के लिए क्रेजी हो रहे है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपए में बिक रहा है। इतने महंगे टिकट होने के बावजूद भी सारे शो फुल हैं। 


शाहरुख के फैन बुक की थिएटर की सभी टिकट शाहरुख के फैन ने बुक किया पूरा थिएटर शाहरुख खान का जबरा फैन Shahrukh Fan Booked All Theater Tickets Shahrukh Fan Booked Entire Theater Shahrukh Khan Jabra Fan Movie Pathan फिल्म पठान