/sootr/media/post_banners/5260192c73fe42f91c0a7e0f4690d69960b6c69ff331ae0319a82233efcbcaef.jpeg)
MUMBAI. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने भी पठान फिल्म की सक्सेस को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
A post shared by Pooja Dadlani Gurnani (@poojadadlani02)
पठान की सक्सेस पर सुहाना खान हुई भावुक
सुहाना खान ने इंस्टा स्टोरी पर पूजा ददलानी के इस्टाग्राम पोस्ट को दोबारा शेयर किया है, जिसमें पठान के कलेक्शन की जानकारी है। फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा है, 'हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग। पठान फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 106 करोड़ रुपए, सुहाना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में आंखों में आंसू वाली इमोजी बनाई है। इस तरह सुहाना ने हिंट दिया कि वह पिता शाहरुख की इस सफलता से बहुत इमोशनल हो गई हैं।