MUMBAI. शाहरुख खान की फिल्म पठान के चर्चे फैंस के बीच जारी है। फिल्म में शाहरुख की फीस अब चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने फिल्म के लिए करीब 35-40 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। जबकि पठान 2023 की पहली बड़ी रिलीज है। फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हुई है। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है, पठान के लिए शाहरुख ने कम फीस ली, क्योंकि उनका फिल्म में प्रॉफिट शेयर भी है। वह इस मॉडल पर काम करने वाले पहले एक्टर नहीं है। किंग खान के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स भी इस मॉडल पर काम करते हैं। ये सभी स्टार्स साइनिंग फीस के अलावा फिल्म के मुनाफे का बड़ा हिस्सा चार्ज करते हैं।
25 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बिग बजट बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पठान बॉलीवुड बादशाह की ड्रीम फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान एक्शन हीरो के तौर पर नजर आएंगे। एक्सपर्ट्स के मानना है, फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। पठान, हैप्पी न्यू ईयर के पहले दिन की ओपनिंग को पछाड़ने में कामयाब हो सकती है। 'हैप्पी न्यू ईयर' ने फर्स्ट डे करीब 36 करोड़ का बिजनेस किया था। पठान से पहले शाहरुख खान 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। अब चार साल बाद वो पठान से जबरदस्त कमबैक को तैयार हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
फिल्म के बिक चुके हैं 18 लाख टिकट्स
फिल्म के पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं। पठान की एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों में ही फिल्म के 18 लाख टिकट्स बिक भी चुके हैं। दरअसल इंडियन बॉक्स ऑफिस की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक पठान की एडवांस बुकिंग कुछ शहरों में चुपचाप शुरू कर दी गई है। पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से होनी थी, लेकिन मेकर्स ने दो दिन पहले ही इसे शुरू कर दिया। इसके साथ ही विदेशों में भी फिल्म पठान की बुकिंग शुरू हो चुकी है।