/sootr/media/post_banners/bb1a9eee0fa89f039da1d1540f895c79501c89862b031c8bab60749ffb6e358c.jpeg)
NEW DELHI. शाहरुख खान पर मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयरपोर्ट पर तैनात AIU (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख 11 नवंबर की रात को शारजाह से लौटे थे। तब मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने उन्हें रोक लिया। क्योंकि जांच के दौरान अभिनेता के पास महंगी घड़ियों के कवर मिले थे। इन कवर की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। इसी वजह से उन्हें लगभग 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई थी। शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में शामिल होने के लिए शाहरुख अपनी टीम के साथ गए थे। 41वें एडिशन में भाग लेने पर शाहरुख को ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR - SG से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने गए थे। इसी प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से 11 नवंबर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे। रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाईं। इसके बाद कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की गई। जांच के दौरान बैग में कई महंगी घड़िया Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपए), ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। कस्टम ने इन घड़ियों का इवैल्यूएशन किया तो इन पर 17 लाख 56 हजार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी। इसके बाद इन करोड़ों रुपए की क़ीमत की घड़ियों पर लाखों रूपए टैक्स अदा करने की बात कही गई। घंटे भर चले प्रक्रिया के बाद शाहरुख़ और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया लेकिन शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवी और टीम के सदस्यों को रोक लिया गया। वहीं शाहरुख़ खान टीम ने कहा है कि जितने घड़ी और बॉक्स है उनकी सबकी क़ीमत ही लगभग 18 लाख है। बिल की की जांच कर उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरने के लिए कहा गया।
उठ रहे कई सवाल
- क्या दुबई से भारत महंगी घड़ियों की बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए स्मगलिंग की गई ?