शाहरुख खान के बेटे अबराम ने कराया प्राउड फील, स्कूल में ताइक्वांडो कॉम्पिटीशन में जीता गोल्ड मेडल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शाहरुख खान के बेटे अबराम ने कराया प्राउड फील, स्कूल में ताइक्वांडो कॉम्पिटीशन में जीता गोल्ड मेडल

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने बच्चों से काफी प्यार करते है और वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। एक्टर के छोटे बेटे अबराम ने एक बार फिर अपने पिता का नाम रौशन किया है। दरअसल अबराम ने स्कूल में ताइक्वांडो मैच में गोल्ड मेडल जीता है। बेटे के ताइक्वांडो मैच को देखने के लिए शाहरुख अपनी फैमिली के साथ आए थे। बेटे की इस जीत से शाहरुख काफी खुश नजर आए और उन्होंने स्टेज पर ही अबराम को चूम लिया। इस कंपीटीशन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)



अन्य बॉलीवुड सितारे भी आए नजर 



ताइक्वांडो मैच में शाहरुख के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी अपने परिवार संग पहुंचे थे। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर और करिश्मा के बेटे कियान ने भी इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था। हालांकि वह इस कॉम्पिटीशन में जीत नहीं सकें। शाहरुख के बेटे ने इस कॉम्पिटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया। बेटे की इस जीत को देखकर शाहरुख की खुशी का टिकाना नहीं रहा। उन्होंने बेटे को स्टेज पर ही गले लगाया और खूब प्यार लुटाया। इस मूवमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  



इस लुक में आए नजर



कॉम्पिटीशन में शाहरुख वाइन टीशर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आए। इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्नीकर और ब्लैक कैप पहनी थी। जबकि गौरी खान और  सुहाना ब्लू जीन्स और व्हाइट शर्ट में दिखीं। आर्यन ने इन सब से हटकर ब्लैक लुक को चुना। 




View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)



शाहरुख का वर्कफ्रंट



अगर बात की जाए शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्टर जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। खबरें है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक खुफिया एक्शन एजेंट का रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा एक्टर फिल्म जवान में नजर आएंगे। ये फिल्म 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। इसमें सान्या मल्होत्रा, शाहरुख, नयनतारासमेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन फिल्म है। जवान हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भाषा में भी रिलीज होगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Sharukh khan son AbRam AbRam won gold in Taekwondo AbRam won Taekwondo competition AbRam News अबराम ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड अबराम ने शाहरुख का नाम किया रोशन अबराम ने ताइक्वांडो कॉम्पिटीशन जीता अबराम न्यूज