शाहरुख का एक्टिंग करियर 33 का हुआ, सीरियल, फिल्म और ऐड वर्ल्ड में ब्रांड बने, 5500 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शाहरुख का एक्टिंग करियर 33 का हुआ, सीरियल, फिल्म और ऐड वर्ल्ड में ब्रांड बने, 5500 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ

MUMBAI. बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख आज यानी 2 नवंबर को 57 साल के हो गए। शाहरुख दुनिया के तीसरे सबसे अमीर फिल्म स्टार माने जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 5500 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। शाहरुख पहली बार 1989 में टीवी पर दिखे थे, उन्हें सीरियल फौजी से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। शाहरुख की मां लतीफ फातिमा मजिस्ट्रेट थीं। वो अपने जमाने की सबसे सफल मुस्लिम महिलाओं में से एक थीं। वे सामाजिक कामों में काफी आगे थीं और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से उनके गहरे ताल्लुकात थे। मां जितनी हाई सोसाइटी वाली रहीं, पिता मीर ताज उतने ही जमीनी इंसान थे। वे पेशावर से आए थे और दिल्ली में चाय बेचा करते थे। फातिमा के एक एक्सीडेंट ने दोनों (फातिमा और मीर ताज) को मिलवाया और शादी हुई।



publive-image



शाहरुख को विश करने के लिए मन्नत पर उमड़े लोग



शाहरुख खान को बर्थडे विश करने के लिए 1 नवंबर की आधी रात को उनकी झलक पाने के लिए मन्नत बंगले पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शाहरुख ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और आधी रात को ही उन्होंने मन्नत की छत से फैंस का अभिवादन किया।



publive-image



कोई शाहरुख-शाहरुख चिल्ला रहा था तो कोई उन्हें लव यू कह रहा था। कोई शाहरुख के नाम का बैनर लिए खड़ा था। शाहरुख ने कभी फैंस की तरफ किस का पोज दिया तो कभी ग्रैटीट्यूड जताते दिखे। शाहरुख इस दौरान कैजुअल डेनिम लुक में नजर आए। उन्होंने डार्क ब्लू रंग की टीशर्ट के साथ सेम कलर की जींस पहनी थी। इस लुक में वो काफी हैंडसम लग रहे थे। उनके साथ अबराम भी खड़े थे, जो सफेद रंग की टीशर्ट में क्यूट लग रहे थे।



publive-image



किंग खान की एक दिन की कमाई करोड़ों में



रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान इंडस्ट्री के तीनों खानों में सबसे अमीर हैं। शाहरुख एक दिन में करीब 1.4 करोड़ की कमाई करते हैं। वर्तमान में शाहरुख खान करीब 5593 करोड़ रुपए के मालिक हैं। फिल्मों के अलावा अभिनेता कई अन्य जगहों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। शाहरुख की खुद की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है। इसके अलावा वे आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं।



शाहरुख खान के पास मुंबई के अलावा दुबई में भी कई प्रॉपर्टीज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई स्थित मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। इसके अलावा शाहरुख खान दिल्ली में एक घर और दुबई में एक विला के मालिक हैं। इन सबके अलावा एक्टर घड़ियों और गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं। शाहरुख के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास बुगाती, वेरॉन, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज, मित्सुबिशी पजेरो, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए6, लैंड क्रूजर, रोल्स रॉयस ड्रॉप हेड कूप जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।



publive-image



फिल्मों और अपनी कंपनी के अलावा अभिनेता कई कमर्शियल के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। बीते कई सालों से पेप्सी, व्हर्लपूल, नोकिया, हुंडई, डिश टीवी, बायजूज, बिग बास्केट जैसे ब्रांड का चेहरा रहे अभिनेता एक विज्ञापन के शूट के लिए रोज करीब 3.5 से चार करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं शादियों में शिरकत करने के लिए अभिनेता मोटी फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए एक्टर लगभग 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं तो वहीं सिर्फ उपस्थित होने के लिए शाहरुख लगभग 15 हजार डॉलर तक वसूलते हैं।



publive-image


Bollywood News शाहरुख एक्टिंग करियर शाहरुख फैंस मन्नत बंगले पर बॉलीवुड किंग खान नेटवर्थ बॉलीवुड न्यूज शाहरुख खान बर्थडे Shahrukh Acting Carrer Shahrukh Fans in Mannat Bunglow Bollywood King Khan Networth Shahrukh Khan Birthday