शाहरुख का फैन बोला- जैकेट थोड़ा सस्ता बना दो, एक्टर का मेजेदार जवाब, बोले-  D''YAVOL X लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे, कुछ करता हूं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शाहरुख का फैन बोला- जैकेट थोड़ा सस्ता बना दो, एक्टर का मेजेदार जवाब, बोले-  D''YAVOL X लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे, कुछ करता हूं

MUMBAI. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में आर्यन ने एक लक्जरी कपड़ों का ब्रांड लॉन्च किया था, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है और स्टॉक सीमित था। ये क्लोदिंग ब्रांड 30 अप्रैल को लाइव हो गया था। लाइव होने के बाद लोग साइट पर विजिट करने पहुंचे। इसकी कीमत को देखकर लोग काफी हैरान थे, जिससे जुड़े मीम्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे। इस क्लोदिंग ब्रांड  D’Yavol X के एड में शाहरुख खान भी नजर आए थे। अब हाल ही में शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन रखा था। इस सेशन में फैंस ने शाहरुख से बेटे आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड को लेकर काफी सवाल पूछे। वहीं शाहरुख ने भी काफी मजेदार तरीके से फैंस के सवालों पर अपना रिएक्शन दिया।



शाहरुख को सस्ती नहीं बेच रहे आर्यन कपड़े! 



दरअसल शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन रखा था। इस सेशल में एक फैन ने पूछा कि ये D'Yavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000- 2000 वाले भी बना दो। वो वाले खरीदने में तो घर चला जाएगा #AskSRK। इस पर शाहरुख ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया। जवाब में उन्होंने कहा कि ये D'Yavol X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे। कुछ करता हूं..!! एक्टर के इस जवाब पर फैंस ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं। बता दें, आर्यन के ब्रांड में 3 हजार की टी शर्ट, 45 हजार की हुडी और दो लाख की जैकेट बिक रही थी। इसके बाद भी लोग इसे खरीद रहे थे। 




— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 6, 2023



ये खबर भी पढ़िए....






फैन का हाथ झटकने पर ट्रोल हुए थे शाहरुख



सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में शाहरुख एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने आए अपने एक फैंस के साथ काफी सख्ती दिखाते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल वायरल वीडियो में शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैन के सेल्फी लेने की कोशिश करने पर उससे नाराज होकर फैन का हाथ जोर से झटकते हुए दिखाई दे रहे थे। फैन का जोर से हाथ झटकने के बाद शाहरुख गुस्से में आगे बढ़ जाते हैं। उनका ये वीडियो देखकर फैंस उनसे नाराज हो रहे है। 

 


आर्यन ब्रांड पर शाहरुख का रिएक्शन आर्यन खान क्लोदिंग ब्रांड शाहरुख खान आर्यन खान shahrukh reacts on aryan brand aryan khan clothing brand Bollywood News aryan khan Shahrukh Khan बॉलीवुड न्यूज
Advertisment