''तारक मेहता...'' के तारक रहे शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर पर किया केस, 6 महीने से बकाया फीस ना देने का आरोप

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
''तारक मेहता...'' के तारक रहे शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर पर किया केस, 6 महीने से बकाया फीस ना देने का आरोप

MUMBAI. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा के अचानक शो छोड़ने का मामला इन दिनों चर्चाओं में है। दरअसल, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच खटपट हुई थी। इसके बाद शैलेश भी असित पर निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। इस बीच शैलेश ने असित की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस कर दिया है।



14 साल निभाया तारक का किरदार



शैलेश लोढ़ा ने 14 सालों तक बतौर तारक मेहता शो में काम किया। पिछले साल अप्रैल में उन्होंने असित मोदी से विवाद होने के बाद शो छोड़ दिया था। सूत्रों की मानें तो करीब एक साल से ज्यादा का बकाया नहीं चुकाया गया है। 6 महीने तक इंतजार करने के बाद अब शैलेश ने असित मोदी की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है।



शैलेश ने असित मोदी के खिलाफ की शिकायत



शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ अपनी सैलरी के लेट होने पर शिकायत दर्ज की है और प्रोडक्शन कंपनी पर मुकदमा दायर किया है। शैलेश नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास पहुंचे और धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन शुरू किया, क्योंकि असित ने उन्हें अभी तक सैलरी नहीं दी है। इस मामले में मई में सुनवाई होगी। शैलेश ने इस पर कहा- मामला विचाराधीन है और कोर्ट में है, इसलिए मैं अभी इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगी।



ये भी पढ़े...



मुंबई एयरपोर्ट पर दौड़ती दिखीं सारा अली खान का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'अरे सारा जी रुको जरा...'



शो के प्रोजेक्ट हेड ने दिया रिएक्शन



असित मोदी ने इस पर रिएक्ट करने से मना कर दिया, लेकिन शो के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने कहा- हमने उन्हें मेल और कॉल के जरिए रिक्वेस्ट की थी कि वे सभी पेपरवर्क्स करके अपनी बाकी की सैलरी ले जाएं। हमने कभी भी उन्हें सैलरी देने से मना नहीं किया। हर कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद पेपरवर्क होता है। इसमें कौन सा इश्यू है? इधर-उधर शिकायत करने की बजाय अगर आसान प्रक्रिया को फॉलो कर देते तो क्या ये बेहतर नहीं होता? हम किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमने उनकी सैलरी देने से इनकार नहीं किया। हमने उनसे पेपर साइन करने के बाद सैलरी ले जाने के बारे में उन्हें इंफॉर्म कर दिया है।


तारक मेहता शैलेश लोढ़ा tarak shailesh lodha producer asit modi tarakh mehta Bollywood News shailesh lodha बॉलीवुड न्यूज तारक शैलेश लोढ़ा निर्माता असित मोदी