बिग-बॉस से बाहर आने के बाद शालीन को झटका, EX वाइफ दलजीत की शादी की खबर सुनकर हुए शॉक्ड, बुरा हुआ था दोनों की लव स्टोरी का अंत 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस से बाहर आने के बाद शालीन को झटका, EX वाइफ दलजीत की शादी की खबर सुनकर हुए शॉक्ड, बुरा हुआ था दोनों की लव स्टोरी का अंत 

MUMBAI.  बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट शालीन भनोट शो में 4 महीने रहने के बाद अब बाहर आ गए हैं। बिग-बॉस को उनका विनर मिल गया है। वहीं शो से बाहर आते ही शालीन को बड़ा झटका लगा है। दरअसल शालीन अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर की दूसरी शादी के बारे में जानकर हैरान रह गए है। दलजीत कौर अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी सगाई की खबर हाल ही में फैंस के साथ शेयर की थी।



मुझे कोई जानकारी नहीं- शालीन



शो से बाहर आने के बाद शालीन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी के बारे में क्या कहना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता। मैं इस बारे कुछ नहीं कह सकता। मैं अभी बाहर आया हूं। मुझे इस बारे में अभी पता चल रहा है। सलमान सर ने वीकेंड के एक एपिसोड में इस बारे में कुछ कहा था उसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता। बस भगवान उनका भला करे। वह दलजीत कौर के फैसले से खुश हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।



ये खबर भी पढ़िए...






2006 में हुई थी शालीन-दलजीत की मुलाकात



शालीन और दलजीत साथ में सीरियल कुलवधू में नजर आए थे। दोनों की मुलाकात 2006 में हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। 3 साल तक डेट करने के बाद उन्होंने 2009 में शादी कर ली थी। हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में कुछ भी सही नहीं चला और दोनों अलग हो गए। दोनों का एक बेटा जेडन है।  दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। 



शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो जाएंगी दलजीत



बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी के बाद दलजीत अपने पति और बेटे के साथ केन्या शिफ्ट हो जाएंगी। हालांकि उनका कहना ये भी है कि पिता शालीन से मिलवाने के लिए वो बेटे जेडन को भारत लेकर आया करेंगी। मार्च में निखिल और दलजीत शादी कर रहे हैं। दोनों ने नेपाल में सगाई की थी।


दलजीत-शालीन की हुई थी लव मैरिज एक्स वाइफ की शादी की खबर सुनकर शालीन शॉक्ड शालीन को लगा बड़ा झटका शालीन भनोट Daljit-Shaleen had love marriage Shalin Bhanot On Dalljiet Kaur Second Marriage Shaleen was shocked  hearing  news of ex-wife marriage Shaleen got big shock Shaleen Bhanot
Advertisment