MUMBAI. शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती है। कुछ समय पहले वह राकेश के साथ रिलेशन में थी। दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे। अब हाल ही में शमिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शमिता किसी और की बाहों में नजर आ रहीं है।
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
आमिर की बाहों में शमिता
शमिता किसी पार्टी से बाहर निकल कर आईं, तभी अचानक उन्हें आमिर अली ने अपनी बाहों में पकड़ लिया। आमिर, शमिता को उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। यहां तक की आमिर ने उन्हें गुडबाय किस भी दिया। शमिता और आमिर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों को आमिर का यह बर्ताव थोड़ा अजीब लगा और उन्हें ट्रोल करने लगे।
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
आशीष के वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक शमिता, आशीष चौधरी के वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में गई हुई थी। यह पार्टी ब्रांद्रा में आशीष के घर पर थी। पार्टी में कई लोग शामिल थे। इसमें आमिर अली, जेनिफर विंगेट और टीवी जगत के कई सेलेब्स नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ पार्टी की भी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए....
फैंस के रिएक्शन
शमिता को आमिर की बाहों में देखने के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब ये कौन है? इसकी नई गर्लफ्रेंडे क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- यह कितने दिन तक रहेगा, एक महीना। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या शमिता इसे डेट कर रही है? ये आंटी नहीं सुधरेगी। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि शमिता ने नया हमसफर ढूंढ लिया है।