/sootr/media/media_files/NwwfFphnXiShcjrK3s83.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने वाली हैं। इसी के साथ अब तक खबर आ रही थी कि सोनाक्षी की शादी के फैसले से सिन्हा परिवार बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, लेकिन इस पर अब सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है।
शत्रुघ्न सिन्हा नहीं हैं सोनाक्षी से नाराज
चारों तरफ रूमर्स फैले हुए थे कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी सोनाक्षी की जहीर संग अचानक शादी की प्लानिंग से बहुत नाराज हैं। कहा जा रहा था कि सिन्हा परिवार बेटी की शादी में शामिल नहीं होगा। लेकिन अब दिग्गज एक्टर ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ अनबन की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
बेटी सोनाक्षी पर मुझे गर्व है
शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बताओ, ये किसकी लाइफ है? ये मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है। जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। वो मुझे अपनी ताकत का स्तंभ कहती है। मैं निश्चित रूप से इस शादी में मौजूद रहूंगा।
मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे पूरे परिवार के लिए सोनाक्षी की खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं है। मेरे लिए वो सबसे पहली प्राथमिकता है और वह भी अपने पिता के लिए ऐसा ही सोचती हैं।
सोनाक्षी को अपना जीवनसाथी चुनने और अपनी स्वतंत्र इच्छा से अपनी शादी करने का पूरा अधिकार है।
मैं सोनाक्षी की ताकत बनकर खड़ा हूं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मैं अभी भी मुंबई में हूं, मैं यहां न केवल उनकी ताकत बनकर खड़ा हूं, बल्कि उनके असली कवच के रूप में भी हूं। सोनाक्षी और जहीर को एक साथ जिंदगी गुजारनी है। दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं और मैं उन दोनों के साथ खड़ा हूं।
खंडवा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता, 10 किमी दूर रहा केंद्र
शत्रुघ्न सिन्हा ने जहीर से की मुलाकात
आपको बता दें कि एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने 20 जून ( गुरुवार ) को अपने होने वाले दामाद जहीर इकबाल और उनके परिवार के साथ मुलाकात की। इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।