सिध्दार्थ शुक्ला के साथ शेफाली जरीवाला की आखिरी पोस्ट वायरल, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सेलेब्रिटी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर, 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 28 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन। 42 साल की शेफाली का करियर 2002 में शुरू हुआ था, और 'बिग बॉस 13' में भी उनकी पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता।

author-image
Manya Jain
New Update
shefali zariwala last post
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है, क्योंकि मशहूर एक्ट्रेस और 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध शेफाली जरीवाला का 28 जून को अचानक निधन हो गया।

42 साल की शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ, जिससे उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा लगा है। शेफाली का करियर 2002 में 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से शुरू हुआ था, जो एक आइकॉनिक सॉन्ग बन गया।

इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 13' में भी अपनी अद्वितीय पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा है।

कैसे हुआ शेफाली का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया। उनके पति, एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो चुका था।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी मौत ने उनके परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है और उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें...MP के ग्वालियर की बहू थी शेफाली जरीवाला, 42 की उम्र में निधन, कांटा लगा से मिली थी शोहरत

पोस्टमार्टम और पुलिस जांच

शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत किस कारण से हुई।

पुलिस ने अब तक 4 लोगों का बयान दर्ज किया है, लेकिन कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं पाई गई है। उनके अंतिम संस्कार से लौटे उनके पति पराग त्यागी काफी भावुक दिखे और मीडिया से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा, "मेरी परी के लिए प्रार्थना करना।"

शेफाली के निधन से उनका परिवार टूट चुका है और उनके पति का दर्द साफ झलक रहा था।

ये भी पढ़ें...आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने छठे दिन कमाए 82 करोड़ रुपए, हिट होने की ओर बढ़ी

शेफाली की आखिरी पोस्ट

शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। निधन से तीन दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, "ब्लिंग इट ऑन बेबी!" यह उनकी आखिरी पोस्ट बन गई।

इनता ही नहीं उनकी मौत के बाद उनकी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इंस्टाग्राम वाली तस्वीर वायरल हो रही है।

Shefali Jariwala Last Twitter X post for Sidharth Shukla write thinking of  you today | Shefali Jariwala Last X Post: सिद्धार्थ शुक्ला के नाम था शेफाली  जरीवाला का आखिरी पोस्ट, लिखा- 'आज

शेफाली का करियर 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से शुरू हुआ था, जो एक आइकॉनिक सॉन्ग बन गया और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।

बाद में वह 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट भी बनीं और अपनी दमदार पर्सनैलिटी से सबका दिल जीता।

ये भी पढ़ें...इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं धमाकेदार सीरीज, जानिए कौन सी हैं सबसे खास

अंतिम संस्कार

शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया , जहां बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का भी अंतिम संस्कार हुआ था।

वहीं, पराग त्यागी, शेफाली के पति, भावुक अवस्था में मीडिया से अपील करते हुए दिखाई दिए। उनके साथ उनकी मां भी अस्पताल में थीं और दोनों की हालत देखकर हर किसी की आंखों में आंसू थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

entertainment news | Entertainment News in Hindi | celebrity | Bollywood celebrity | मनोरंजन | मनोरंजन न्यूज | मनोरंजन न्यूज हिंदी 

Shefali Entertainment entertainment news Entertainment News in Hindi celebrity Bollywood celebrity मनोरंजन मनोरंजन न्यूज मनोरंजन न्यूज हिंदी
Advertisment