शेरशाह रिव्यु: शेरशाह अमेजन प्राइम पर रिलीज, सेना के जुनून और जज्बे से भरी कहानी

author-image
एडिट
New Update
शेरशाह रिव्यु: शेरशाह अमेजन प्राइम पर रिलीज, सेना के जुनून और जज्बे से भरी कहानी

अमेजन प्राइम पर 12 अगस्त को कारगिल युद्ध के हीरो कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बायोपिक रिलीज हो गई है। सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी की कई कलाकार तारीफ कर रहे हैं। इसके ट्रैलर ने भी सोशल मीडिया पर कमाल दिखा चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते में रिलीज होने पर इस फिल्म को काफी फायदा होगा।

फिल्म जोश और जज्बे से भरी

फ‍िल्‍म में सेना का जोश, जुनून और जज्‍बा देखने को मिलता है, दूसरी तरफ सरहद पर डटे जवान के दिल में छिपे भावों को भी दिखाया है। फ‍िल्‍म फर्ज और मोहब्‍बत के साथ सैना के मुश्किल वक्त को भी बताती है।

सिद्धार्थ और कियारा की बेमिसाल एक्टिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार बखूबी निभाया है। इस किरदार के लिए वह फिट बैठते हैं। सेना की वर्दी से लेकर मोहब्‍बत के हसीन पलों को बिताते हुए वह जबरदस्‍त लगे हैं। वहीं डिंपल चीमा के किरदार में कियारा ने कमाल किया है। उनकी खूबसूरती और मासूमियत से फिल्म में सादगी और उभर कर  दिखी है।

कियारा आडवाणी Kiara Advani Siddharth Malhotra द सूत्र विक्रम बत्रा The Sootr बॉलिवुड shershah released on amazon prime Vikram Batra