बयान: राज-शिल्पा पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, एक्ट्रेस ने ‘फ्रॉड’ केस पर दी ये सफाई

author-image
एडिट
New Update
बयान: राज-शिल्पा पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, एक्ट्रेस ने ‘फ्रॉड’ केस पर दी ये सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में नितिन बरई नाम के एक शख्स ने कपल के खिलाफ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में साफ कहा है कि इस केस उनका और राज का कोई लेना-देना नहीं है।

शिल्पा ने दी सफाई

शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि- सुबह उठते ही मुझे इस बारे में पता चला कि मेरे और राज के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस बात से मैं बहुत शॉक्ड हूं। मैं बताना चाहूंगी कि SFL Fitness एक वेंचर है जिसे काशिफ खान चलाते थे। उन्होंने इस ब्रैंड नेम से देशभर में फिटनेस जिम खोलने के राइट्स लिए थे। सारी डील्स पर वही साइन करते थे और उन्हीं के पास इसका जिम्मा था। ना तो हमें उनके किसी भी ट्रॉन्जेक्शन के बारे में कुछ नहीं पता है और ना हमने उनसे कोई पैसे लिए हैं।मुझे ये देखते हुए बहुत दर्द महसूस होता है कि बड़ी सरलता से मेरा नाम और मेरी रेपोटेशन डैमेज किया जा रहा है। कितनी आसानी से मेरा नाम कहीं भी घसीट दिया जाता है।

शिल्पा-राज से हो सकती है पूछताछ
नितिन की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। राज कुंद्रा और शिल्पा का पक्ष जानने के लिए पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क कर सकती है।

cheating case shilpa reputation statement Shilpa Shetty shilpa raj kundra Fraud case