भारत की सबसे सफल फिल्म शोले का 50वां साल, IIFA में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

फिल्म शोले के 50 साल पूरे होने पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इस मौके पर फिल्म के अद्भुत किरदारों और उसकी अपार सफलता को फिर से याद किया जाएगा।

author-image
Kaushiki
New Update
SHOLAY
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

FILM SHOLAY: हिंदी सिनेमा की टाइमलेस फिल्म शोले जो 1975 में रिलीज हुई थी, अब अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने जा रही है। फिल्म की सफलता और इसके बेहतरीन किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिन्दा हैं। इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें... आमिर खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा शानदार ट्रीट, री-रिलीज होंगी हिट फिल्में

आईफा में शोले की खास स्क्रीनिंग

आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) के 25वें बर्थडे के मौके पर इस हिस्टोरिकल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। यह स्क्रीनिंग जयपुर के फेमस राजमंदिर सिनेमा में होगी, जहां फिल्म से जुड़ी हुई कई इम्पोर्टेन्ट सेलिब्रिटीज और आर्टिस्ट्स  अपने अनुभव साझा करेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग 9 मार्च को सुबह 11 बजे होगी।

सिनेमा की गोल्डन जुबली

इस साल न केवल शोले, बल्कि राजमंदिर सिनेमा भी अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है। इस सिनेमा का उद्घाटन 1976 में हुआ था और इस दौरान शोले ने पहली बार स्क्रीन पर धूम मचाई थी। आईफा के आयोजकों ने इस मौके पर दोनों की जश्न को मिलाकर एक बेहतरीन कार्यक्रम बनाने की योजना बनाई है।

ये खबर भी पढ़ें... Oscar 2025: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक, जानें सभी विनर्स की पूरी लिस्ट

कहानी और किरदारों की सफलता

शोले को सलीम-जावेद की कलम से शानदार कहानी मिली थी और फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर हुआ। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुरी, संजीव कुमार, और अमजद खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के संवाद और किरदार आज भी लोगों के मुंह से निकलते हैं।

शोले की बॉक्स ऑफिस सफलता

शोले ने अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी और हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दौरान लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके साथ ही यह फिल्म 1975 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

ये खबर भी पढ़ें... Be Happy Movie: अभिषेक की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, पिता-बेटी का अनोखा रिश्ता

latest news movie Sholay मनोरंजन न्यूज फिल्म शोले Bollywood News Bollywood Movies शोले