/sootr/media/media_files/2025/03/08/sxNHCBzofX9MZfYlfW1S.jpg)
FILM SHOLAY: हिंदी सिनेमा की टाइमलेस फिल्म शोले जो 1975 में रिलीज हुई थी, अब अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने जा रही है। फिल्म की सफलता और इसके बेहतरीन किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिन्दा हैं। इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।
ये खबर भी पढ़ें... आमिर खान के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा शानदार ट्रीट, री-रिलीज होंगी हिट फिल्में
आईफा में शोले की खास स्क्रीनिंग
आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) के 25वें बर्थडे के मौके पर इस हिस्टोरिकल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी। यह स्क्रीनिंग जयपुर के फेमस राजमंदिर सिनेमा में होगी, जहां फिल्म से जुड़ी हुई कई इम्पोर्टेन्ट सेलिब्रिटीज और आर्टिस्ट्स अपने अनुभव साझा करेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग 9 मार्च को सुबह 11 बजे होगी।
सिनेमा की गोल्डन जुबली
इस साल न केवल शोले, बल्कि राजमंदिर सिनेमा भी अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है। इस सिनेमा का उद्घाटन 1976 में हुआ था और इस दौरान शोले ने पहली बार स्क्रीन पर धूम मचाई थी। आईफा के आयोजकों ने इस मौके पर दोनों की जश्न को मिलाकर एक बेहतरीन कार्यक्रम बनाने की योजना बनाई है।
ये खबर भी पढ़ें... Oscar 2025: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक, जानें सभी विनर्स की पूरी लिस्ट
कहानी और किरदारों की सफलता
शोले को सलीम-जावेद की कलम से शानदार कहानी मिली थी और फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार सबसे ज्यादा मशहूर हुआ। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुरी, संजीव कुमार, और अमजद खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के संवाद और किरदार आज भी लोगों के मुंह से निकलते हैं।
शोले की बॉक्स ऑफिस सफलता
शोले ने अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी और हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दौरान लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके साथ ही यह फिल्म 1975 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
ये खबर भी पढ़ें... Be Happy Movie: अभिषेक की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, पिता-बेटी का अनोखा रिश्ता
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक