MUMBAI. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पंचायत का पहला और दूसरा पार्ट काफी हिट रहा था। लॉक डाउन में इस सीरीज ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था। इसरे पहले पार्ट को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाया था। दूसरे पार्ट को भी ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉस मिला था। पंचायत के दूसरे सीजन में कुल 8 एपिसोड हैं। इसमें से एक भी एपिसोड ऐसा नहीं है, जिसे देखते हुए इंसान बोर हो सके। हर एपिसोड में पहले जैसा इमोशन है, जिसे देखते हुए आप उससे खुद को जुड़ा महसूस कर पाएंगे। पंचायत के दोनों पार्ट की सफलता के बाद इसका तीसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है।
शुरू हुई पंचायत के तीसरे सीजन की शूटिंग
फैंस काफी समय से पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है। हालांकि अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। वेब सीरीज में मंजू देवी का रोल प्ले करने वाली नीना गुप्ता ने सीरीज के शूटिंग के सेट से लेटेस्ट वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नीना में मांथे पर बिंदी और साड़ी पहने दिख रही हैं। वे उसी भाषा और अदा में बात करती नजर आ रही हैं, जिसमें वे पंचायत में नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)
ये खबर भी पढ़िए....
40 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रहीं नीना
नीना ने सीरीज के शूटिंग से सेट से जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड और नीना के लुक को देखने को बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि पंचायत के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। वीडियो में नीना पिंक कलर की साड़ी पहनकर हुए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है और सिर पर पल्लू भी लिया है। वह कह रही है कि 40 डिग्री है 40, बहुत गर्म है। छाता ऊपर से निकल जाता है, और धूप मुंह में लगती है. सब जल गया है, जब मैं मुम्बई में आउंगी तो कोई हमें पहचानेगा भी नहीं। कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो, इन बातों को बताते हुए नीना गुप्ता बराबर से अपने हाथों का भी इस्तेमाल करती हुई दिखी।