MUMBAI. 23 साल पहले 'हेरा फेरी' फिल्म से बाबू राव, राजू और श्याम में फैंस को अपनी कॉमेडी से इस कदर गुदगुदाया था कि आज भी फैंस इस फिल्म को देखते हैं तो अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। इसका दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' भी आया और लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। अब 'हेराफेरी 3' की शूटिंग मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में 21 फरवरी, मंगलवार से शुरू हो गई है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ शूटिंग शुरू की है। फिल्म का निर्देशन फिल्ममेकर अनीस बज्मी की जगह फरहाद सामजी कर रहे हैं और अभिनेता कार्तिक आर्यन इस फिल्म में नहीं होंगे।
कार्तिक आर्यन नहीं अक्षय कुमार ही होंगे राजू की भूमिका में
पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि अक्षय कुमार की जगह इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, लेकिन अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म में कार्तिक नहीं बल्कि अक्षय कुमार की दिखेंगे। इसके अलावा सुनील शेट्टी और परेश रावल भी नजर आएंगे। हालांकि कुछ टाइम पहले अक्षय ने इस फिल्म का हिस्सा होने से मना किया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है और वो इस फिल्म में फिर से राजू का रोल निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें...
हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय कुमार ने मांगे थे 90 करोड़
पहले अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' में काम करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि स्क्रिप्ट जिस तरह से लिखी गई है, वह मुझे पसंद नहीं आई। इसलिए मैंने इसे करने से इनकार कर दिया, लेकिन अब दावा किया जा रहा था कि अक्षय कुमार ने मेकर्स से 90 करोड़ की डिमांड की थी, जो मेकर्स ने उन्हें देने से इनकार कर दिया था। यही फिल्म कार्तिक आर्यन 30 करोड़ में करने के लिए रेड्डी हो गए थे। हेराफेरी’ और ‘फिर हेराफेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला एक लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा में वापसी की तैयारी किए बैठे हैं और उनका मानना यही रहा कि अगर वह अपनी वापसी ‘हेराफेरी 3’ के साथ कर सके तो उनके लिए हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहले जैसी प्रतिष्ठा पाना आसान रहेगा।