/sootr/media/media_files/8hkNelAadr1ifzcNA27y.jpg)
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर इतने समय से एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही थी। दरअसल इंटरनेट पर वायरल खबरों में दावा किया जा रहा था कि श्रेयस का निधन हो गया है। इसी के साथ तलपड़े ने इन झूठी अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
तलपड़े ने क्या कहा
अपने निधन की खबरों को अफवाह बताते हुए श्रेयस ने इंस्टाग्राम पर लंबा सा एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो जिंदा है।
/sootr/media/media_files/yKWHpab7NTbml0RscB8Q.jpg)
पोस्ट में क्या लिखा है
पोस्ट करते हुए तलपड़े ने लिखा कि मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मुझे एक पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें दावा था कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है।
लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये सचमुच में नुकसान भी पहुंचाता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसी ने इसे बतौर जोक शुरू किया होगा पर अब इससे अनावश्यक परेशानी पैदा हो रही है जो लोग खासतौर पर मेरे परिवार वाले, जिन्हें मेरी परवाह है, उनके इमोशंस के साथ ये खिलवाड़ है।
/sootr/media/media_files/DcTeiFzpS9mdHhO03KmI.jpg)
बेटी रहती है हेल्थ को लेकर परेशान
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में श्रेयर ने आगे बताया कि मेरी छोटी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, वो पहले से मेरी हेल्थ को लेकर परेशान रहती है, वो मुझसे लगातार सवाल करती है। मेरी हेल्थ को लेकर आश्वासन मांगती है।
/sootr/media/media_files/DyJco6v2zugbHcaoPqfl.jpg)
इस गलत खबर ने उसके डर को और बढ़ा दिया है। वे अपने स्कूल टीचर्स और दोस्तों से और सवाल करने लगी है, जो लोग मेरी मौत को लेकर उड़ी खबर को और बढ़ावा दे रहे हैं मैं उन्हें रुकने को कहूंगा।
ट्रोल्स से की रिक्वेस्ट
इसी के साथ श्रेयस तलपड़े ने ट्रोल्स से रिक्वेस्ट की है उन्होंने ट्रोल्स से कहा कि प्लीज बंद करो। ऐसा मजाक किसी के साथ मत करो। मैं नहीं चाहता ऐसा कुछ कभी आपके साथ हो, इसलिए सेंसिटिव बनिए। दूसरों की फीलिंग्स को ठेस पहुंचाकर लाइक और व्यूज बटोरना ठीक नहीं है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us