MUMBAI. सोशल मीडिया पर कुछ समय से बॉलीवुड एकट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के रिलेशन में होने की खबरें वायरल हो रही है। खबरें है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। हालांकि अब शुभमन ने सारा संग अपने रिलेशन की बातों पर चुप्पी तोड़ी है।
View this post on Instagram
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
शुभमन ने अफेयर की खबरों पर किया रिएक्ट
दरअसल हाल ही में शुभमन प्रीति और नीति सिमोस के मोस्ट पॉपुलर पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में नजर आए थे। शो में उनसे कई मजेदार सवाल पूछे गए। क्रिकेटर से सारा से जुड़े सवाल भी पूछे गए। शुभमन से पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्टर कौन लगती है? शुभमन ने एक सेकेंड में सारा का नाम लिया। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वे सच में सारा के साथ रिलेशन में हैं? शुभमन ने इसके जवाब में कहा- शायद, जब शुभमन से बोला गया कि सारा का सारा सच बोलो। इसके बाद शुभमन ने शरमाते हुए कहा सारा दा सारा सच बोल दिया। शायद हां, शायद नहीं। चैट शो दिल दिया गल्ला को सोनम बाजवा होस्ट कर रही है।
View this post on Instagram
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
साथ में कई बार स्पॉट हो चुके हैं दोनों
बता दें सारा और अली को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। इस वजह से फैंस को लगता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों को होटल से साथ में एग्जिट करते हुए भी स्पॉट किया गया था। हालांकि रिलेशन को लेकर सारा की तरफ से कभी भी खुलकर कोई सटेटमेंट सामने नहीं आया है।