जैसलमेर के आलीशान पैलेस में होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी, सूर्यगढ़ पैलेस में बुक किए 84 कमरे, एक रूम का 1 लाख 30 हजार किराया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जैसलमेर के आलीशान पैलेस में होगी सिद्धार्थ और कियारा की शादी, सूर्यगढ़ पैलेस में बुक किए 84 कमरे, एक रूम का 1 लाख 30 हजार किराया

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के चर्चे बहुत समय से है। इन दिनों खबरें है कि कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। 6 फरवरी को राजस्थान के खूबसूरत शहर जैलसमेर में दोनों शादी करेंगे। शादी की पूरी तैयारियां हो गई है। दोनों की शादी राजस्थान के एक होटल में होगी। इस होटल में उन्होंने 84 कमरे बुक किए है। 1 कमरे का किराया ड़ेढ लाख बताया जा रहा है। इसी महल में ये कपल साफ फेरे लेगा। 



publive-image



इस महल में कियारा-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी



सिद्धार्थ और कियारा के शादी फंक्शन 6 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और ये 8 फरवरी तक चलेंगे। फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते है। ऐसे में वह सिद्धार्थ और कियारा के शादी फंक्शन की फोटो-वीडियो देखने के लिए भी बेताव रहेंगे। दोनों की शादी जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है। सूर्यगढ़ पैलेस में उन्होंने 84 कमरे बुक किए हैं। इन कमरों का एक रात का किराया 1 लाख 30 हजार रुपए है। 



publive-image



ये खबर भी पढ़िए....






मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम



कपल की वेडिंग तैयारियां जोरों-शोरों से चालू है। सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने 84 कमरे बुक करने के साथ ही मेहमानों के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम भी किया है।  



publive-image



शेरशाह मूवी के सेट से पर हुई दोनों की मुलाकात



सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी शेरशाह मूवी के सेट से शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीन पर खूब पसंद किया जाता है। इसी फिल्म से कपल के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हालांकि सोशल मीडिया पर कभी उनके रिलेशन में होने की खबरें आती थी तो कभी उनके ब्रेकअप की। लेकिन अब शादी के बाद दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। 



publive-image




View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


Siddharth Malhotra and Kiara Advani शादी के लिए डेढ़ लाख किराये वाले 84 कमरे बुक राजस्थान में सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग 84 rooms booked for 1.5 lakh rent for marriage Siddharth-Kiara wedding in Rajasthan Siddharth-Kiara wedding सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
Advertisment