सिड- कियारा ने मुंबई में दिया ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते आए नजर, इंडस्ट्री के कई सितारों ने की शिरकत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सिड- कियारा ने मुंबई में दिया ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते आए नजर,  इंडस्ट्री के कई सितारों ने की शिरकत

MUMBAI. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए है। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की। शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली में अपना पहला रिसेप्शन दिया। इसके बाद 12 फरवरी को उन्होंने मुंबई में अपना दूसरा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स नजर आए। वहीं सिद्धार्थ और कियारा की रिसेप्शन पार्टी की कुछ फोटो सामने आईं है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं है। 




View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)



मैचिंग ऑउटफिट में स्टनिंग लगा कपल



सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के सेंट रेजिस होटल में रखा गया था। कपल ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते नजर आए। कियारा ने  डीप नेक वाला ब्लैक एंड व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए कियारा ने पांच लेयर का हैवी ग्रीन कलर का नेकलेस पहना था।  कियारा काफी ग्लैमरस लग रही थी। जबकि सिद्धार्थ ने कियारा के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक कलर का शिमरी कोट और पैंट पहना था। वहीं दोनों की फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। 



ये खबर भी पढ़िए...






बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग पहुंचे



कपल के रिसेप्शन में परिवार और दोस्तों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। इसमें अभिषेक बच्चन, आलिय भट्ट,नीतू कपूर,करीना कपूर,शिल्पा शेट्टी,  करण जौहर, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा,काजोल, अजय देवगन  शाहरुख खान, वरुण धवन, अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, जूही चावला, अनिल कपूर, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य शामिल थे। इस इवेंट में अंबानी खानदान से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी पहुंचे थे। 




View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)


दोनों ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते आए नजर Siddharth Malhotra and Kiara Advani मुंबई में सिड-कियारा की पार्टी सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी both were seen twinning in black color Sid-Kiara party in Mumbai Sid Kiara Reception Photos Sid-Kiara reception party बॉलीवुड न्यूज सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी