इन सुपरहिट जोड़ियों को पीछे जोड़ सिड-कियारा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया, चंद घंटों में ही वेडिंग पिक्स पर आई लाइक्स- कमेंट्स की बाढ़

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इन सुपरहिट जोड़ियों को पीछे जोड़ सिड-कियारा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया, चंद घंटों में ही वेडिंग पिक्स पर आई लाइक्स- कमेंट्स की बाढ़

MUMBAI. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आईं है, जो जमकर वायरल हो रही हैं। सिड और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग पिक्स शेयर कीं है। दोनों की फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। वहीं सिद्धार्थ और कियारा को अपनी वेडिंग पिक्स शेयर किए हुए सिर्फ 48 घंटे हुए हैं। लेकिन इनकी तस्वीरों ने लाइक्स के मामले में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके वेडिंग पिक पर लाइक्स की बौछार हो रही है। 48 घंटे में इस कपल ने  विक्की-कैट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिद्धार्थ कियारा की शादी की फोटो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की गई फोटो बन गई है। 




View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)



इंडिया में सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटो



सिड-कियारा की वेडिंग पिक्स पर 13.49 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने लाइक किया है। इससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटो पर 13.19 मिलियन लाइक्स आए थे। वहीं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की फोटो पर 12.6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए थे। जबकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो पर 4.4 मिलियन लाइक आए थे। सिद्धार्थ और कियारा ने इन जोड़ियों को पीछे जोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।



ये खबर भी पढ़िए....






किस करते हुए सिड और कियारा की फोटो



कपल ने कई ऐसी फोटो शेयर कि है, जिसमें कपल एक-दूसरे के प्यार में खोया दिखा। इतना ही नहीं सिड और कियारा ने एक-दूसरे को प्यार से किस भी किया। हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब कपल ने वेडिंग डे पर किस किया हो। इससे पहले भी बॉलीवुड कपल्स अपनी शादी में एक-दूसरे को किस कर चुके हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा-  अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है। हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।  


Siddharth and Kiara's wedding photos Siddharth and Kiara wedding Siddharth Malhotra and Kiara Advani सिद्धार्थ-कियारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया सिद्धार्थ और कियारा की शादी की फोटोज सिद्धार्थ और कियारा की शादी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी Siddharth-Kiara made a big record