MUMBAI. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कल 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। वहीं दोनों की शादी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं। लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए है। खबरें है कि सिद्धार्थ और कियारा अब 7 फरवरी को शादी करेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)
शादी के बाद होगी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी
कियारा और सिद्धार्थ 7 फरवरी को एक दूजे का हाथ थामकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। वहीं संगीत और हल्दी का फंक्शन 6 फरवरी को रखा गया है। शादी पंजाबी और सिंधी दोनों रीति- रिवाज से होगी। कहा जा रहा है कि शादी के बाद ये कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। वहीं मुंबई के दोस्तों के लिए वह 12 फरवरी को रिसेप्शन रखेंगे। फैंस दोनों की शादी की फोटो और वीडियो देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
ये खबर भी पढ़िए...
करण-मनीष शादी में पहुंचे
वहीं सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहीद कपूर, मीरा राजपूत, अंकित तिवारी,शबीना खान समेत कई सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद है। मेहमानों के लिए हस्तशिल्प, लेहरिया दुपट्टा, चूड़िया और साड़ी का स्टाल लगा है। पूरे दिन मेहमानों के लिए लोक गायकों और डांसर्स की व्यवस्था की गई है।