MUMBAI. पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनके गाने आज भी लोगों की जुबान में हैं। सिद्धू अपने गानों की वजह से आज भी अपने फैंस के बीच मौजूद हैं। हाल ही में सिद्धु का नया गाना रिलीज हुआ है। गाना 'मेरा ना' आज (7 अप्रैल) ही आउट हुआ है। इस सॉन्ग में ग्रैमी अवॉर्ड विनर और नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी अपनी आवाज दी है। इस गाने को कुछ ही मिनटों में मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डेथ के बाद तीसरा गाना हुआ रिलीज
सिद्धू के डेथ के बाद उनका यह तीसरा गाना है। हत्या से पहले उन्होंने कई गाने रिकॉर्ड किए थे। इन गानों को अब बारी-बारी से रिलीज किया जा रहा है। मेरे ना गाने को सिद्धू के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में सिद्धू की कुछ पुरानी वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ग्राफिक्स का इस्तेमाल करते हुए लिपसिंग की गई है। इस गाने में सिद्धू की आवाज है। जबकि स्टील बंग्लेज ने गाने को म्यूजिक दिया है। वहीं रैपर बरना बॉय ने गाने के रैप लिरिक्स लिखे हैं और अपनी आवाज भी दी है। इसके पहले भी दो और गानों 'एस वाई एल' और 'वार' को रिलीज किया गया था। हालांकि 'एस वाई एल' सॉन्ग को भारत सरकार ने यूट्यूब पर बैन कर दिया था।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
ये खबर भी पढ़िए....
पिछले साल हुई थी हत्या
सिद्धू की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दिन मूसेवाला अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ एक जीप में सवार होकर जा रहे थे। उसी समय कुछ अनजान शूटरों ने उनका रास्ता रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे सिद्धू की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।