फिल्म सिकंदर का ट्रेलर अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जानें क्यों बदला प्रमोशन का तरीका

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। अब सलमान खान फिल्म के ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोट करेंगे, जिससे वे पब्लिक में ज्यादा नहीं आएंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
tigerrrr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। पहले इस ट्रेलर को 30 हजार फैंस के बीच ग्रैंड तरीके से लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है। यह फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है और इसके प्रमोशन में अब डिजिटल तरीके से बदलाव किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... क्या हेमा मालिनी मुसलमान हैं? जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर शुरू हो गया विवाद

फिल्म का ट्रेलर और पहले का प्लान

'सिकंदर' का ट्रेलर 23 या 24 मार्च 2025 को ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया जाना था। इस दौरान, सलमान खान और उनकी टीम ने 30 हजार फैंस के बीच फिल्म का ट्रेलर पेश करने का प्लान किया था। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। अब सलमान खान फिल्म के ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोट करेंगे, जिससे वे पब्लिक में ज्यादा नहीं आएंगे।

कैंसिल किया गया इवेंट

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के मूवमेंट्स पर काफी पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसकी वजह से इस इवेंट को कैंसिल किया गया। हालांकि, इसके बावजूद सलमान अपने फैंस से डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़े रहेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, फिल्म का ट्रेलर का आखिरी वर्जन लॉक कर दिया गया है।

ट्रेलर के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ेगी। फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे सलमान के फैंस को उनकी मच अवेटेड फिल्म का इंतजार खत्म होगा।

ये खबर भी पढ़ें...सलमान खान की 'सिकंदर' का धमाकेदार टीजर रिलीज, बम्पर ओपनिंग की उम्मीद

फिल्म का कंटेंट 

फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को देखने का मौका मिलेगा, जो दर्शकों को एक नई जोड़ी का अनुभव कराएगा। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस द्वारा बनाई जा रही है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ रोमांस और इमोशन्स भी हैं। फिल्म में सलमान खान एक दमदार एक्शन हीरो के रूप में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना उनके साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी।

ये खबर भी पढ़ें...सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड पर करेंगे राज

फिल्म के गाने 

फिल्म का दो गाने अब तक रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। गाने में सलमान और रश्मिका के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है। संगीत का कंपोजिशन भी काफी हिट हुआ है, जो फिल्म के एक्शन और रोमांस को और भी ज्यादा मजेदार बनाता है।

thesootr links

सिकंदर टीजर सलमान की फिल्म सिकंदर entertainment news Bollywood News सलमान खान Rashmika Mandana रश्मिका मंदाना Salman Khan सिकंदर sikandar movie