/sootr/media/post_banners/6fbc104124896a800be9e041cde71e3a0a438360fb332f90be7e7362cc98fe66.jpeg)
MUMBAI. मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रियलिटी शो इंडिया आइडल सीजन 13 को जज कर रही है। शो में सिंगर को कई बार रोते हुए देखा गया है। नेहा आंसू बहाने के लिए काफी पॉपुलर हैं। वह शो में कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस देखकर ही रो पड़ती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ। एक बार नेहा को फिर रोते हुए देखा गया। इस बार उनके रोने की वजह सुपरस्टार गोविंदा है। दरअसल सिंगर शो में गोविंदा से तारीफ सुन रो पड़ीं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोविंदा,नेहा के आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे है।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
गोविंदा को स्टेज पर देख उछल पड़ीं नेहा
इंडिया आइडल के लेटेस्ट एपिसोड़ में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा नजर आए। गोविंदा को स्टेज पर देख नेहा काफी खुश हो जाती है। सबको देखकर नेहा कहती हैं कि शो में उनके फेवरेट आए हैं। सुनीता नेहा को बताती है कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन है। शो के लेटेस्ट एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उसपर जमकर प्यार बरसा रहे है।
A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)
A post shared by Govinda (@govinda_herono1)
नेहा ने गोविंदा के साथ लगाए ठुमके
वायरल हो रहे वीडियो में नेहा और गोविंदा तुझको मिर्ची लगी गाने पर जमकर नाच रहे है। इसके बाद गोविंदा ने नेहा की तारीफ भी की। उन्होंने कहा-ऐसा दिल चाहिए अच्छे आर्टिस्ट का कि किसी का गम देखकर, आंसू देखकर आपके भी आंसू निकल आते हैं। इस बीच सुनीता कहती है कि आई लव यू नेहू। ये सब देखकर नेहा भावुक हो जाती है। इसके बाद गोविंदा ने नेहा से पैसे कमाओ, पैसे कमाओ वाली लाइन बोलने के लिए भी कहा। हालांकि गोविंदा से तारीफ सुन नेहा रो पड़ीं। नेहा ने बताया कि ये बहुत बड़ी बात है कि जिस सुपरस्टार को वो इतना मानती हैं, वो उनके काम को पसंद करते हैं और उनसे कह रहे हैं कि वह उनके फैन हैं। इसके बाद गोविंदा नेहा को चुप करवाते है। बता दें शो को नेहा कक्कड़ के अलावा हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं।
A post shared by Govinda (@govinda_herono1)