MUMBAI. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' हिट रहा था। इस गाने को 5 भाषाओं में स्नेहदीप सिंह ने गाया है। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में गाने को गाया है। इस वीडियो को लोग बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्नेहदीप की प्रशंसा की है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2023
पीएम मोदी ने की तारीफ
स्नेहदीप के इस वीडियो को मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस अद्भुत प्रस्तुति को देखा। स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज के अलावा यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार।' पीएम के ट्वीट के बाद स्नेहदीप काफी चर्चा में आ गए हैं। हर तरह सिंगर की जमकर तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें...
आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीडियो
प्रधानमंत्री के अलावा इस वीडियो को मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सुंदर। अटूट...अखंड भारत एकदम ऐसा ही सुनाई देता है।'
कौन है स्नेहदीप?
स्नेहदीप सिंह सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजीशियन हैं। गानों के अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी खासा शौक है। मूल रूप से पंजाबी हैं, मगर फिलहाल महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहते हैं। वह इसके अलावा एमटीवी मारुति सुजुकि कलर्स ऑफ यूथ सीजन-5 रिएलिटी/टैलेंट शो के विनर भी रहे हैं।