नागौर के 500 साल पुराने खींवसर फोर्ट में स्मृति ईरानी की बेटी लेंगी सात फेरे, आज होगी मेहंदी और हल्दी की रस्म

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
नागौर के 500 साल पुराने खींवसर फोर्ट में स्मृति ईरानी की बेटी लेंगी सात फेरे, आज होगी मेहंदी और हल्दी की रस्म

MUMBAI.  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद राजस्थान में एक और शादी होने वाली है।  दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई। वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  की बेटी की शादी पर सबकी निगाहें है। शेनेल ईरानी की शादी नागौर के खींवसर फोर्ट में होने वाली है। स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी, अर्जुन भल्ला के साथ इसी फोर्ट में  9 फरवरी को  सात फेरे लेंगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)



500 साल पुराने खींवसर फोर्ट में शादी



खींवसर फोर्ट में शेनेल और अर्जुन की शादी की पूरी तैयारियां हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आज ( 8 फरवरी) को  मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी। इसके अलावा रात में म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा।  9 फरवरी को दोनों रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे। 500 साल पुराने खींवसर फोर्ट को दोनों की शादी के लिए सलेक्ट किया गया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)



ये खबर भी पढ़िए...







शादी में VIP नहीं होगें शामिल 



कहा जा रहा है कि शादी में लिमिटेड गेस्ट ही शामिल होंगे। होटल के पास 50 मेहमानों की लिस्ट पहुंच चुकी है। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कोई भी VIP इस शादी में शामिल नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक अर्जुन भल्ला कनाडा में रहते हैं। वे प्रवासी भारतीय (NRI) हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं। वहीं शनेल एडवोकेट हैं। दोनों ने 2021 में दुबई में  सगाई की थी। 


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खींवसर फोर्ट में शेनेल -अर्जुन की शादी शेनेल ईरानी -अर्जुन भल्ला की शादी Union Minister Smriti Irani शेनेल ईरानी की शादी स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी shanelle -Arjun wedding at Khinvsar Fort shanelle irani-Arjun Bhalla wedding shanelle irani wedding Smriti Irani daughter shanelle irani