/sootr/media/post_banners/e9717e7c6bbf83557b5bcc4ff023a28f8d64946179a6b2ced419b028b0f4f157.jpeg)
MUMBAI. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद राजस्थान में एक और शादी होने वाली है। दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई। वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी पर सबकी निगाहें है। शेनेल ईरानी की शादी नागौर के खींवसर फोर्ट में होने वाली है। स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी, अर्जुन भल्ला के साथ इसी फोर्ट में 9 फरवरी को सात फेरे लेंगी।
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)
500 साल पुराने खींवसर फोर्ट में शादी
खींवसर फोर्ट में शेनेल और अर्जुन की शादी की पूरी तैयारियां हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आज ( 8 फरवरी) को मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी। इसके अलावा रात में म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा। 9 फरवरी को दोनों रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे। 500 साल पुराने खींवसर फोर्ट को दोनों की शादी के लिए सलेक्ट किया गया है।
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)
ये खबर भी पढ़िए...
शादी में VIP नहीं होगें शामिल
कहा जा रहा है कि शादी में लिमिटेड गेस्ट ही शामिल होंगे। होटल के पास 50 मेहमानों की लिस्ट पहुंच चुकी है। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कोई भी VIP इस शादी में शामिल नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक अर्जुन भल्ला कनाडा में रहते हैं। वे प्रवासी भारतीय (NRI) हैं। भल्ला लीगल एक्सपर्ट हैं और कनाडा की कई बड़ी कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं। वहीं शनेल एडवोकेट हैं। दोनों ने 2021 में दुबई में सगाई की थी।