बेटे की करनी बाप पर भारी: शाहरुख की ब्रांड वैल्यू को खतरा, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

author-image
एडिट
New Update
बेटे की करनी बाप पर भारी: शाहरुख की ब्रांड वैल्यू को खतरा, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी से शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू को काफी नुकसान हो सकता है। सोशल मीडिया पर शाहरुख को लोग ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने शाहरुख से पूछा है कि अब वे दूसरों के बच्चों को कैसे प्रेरित करेंगे, जब उनका ही बेटा ड्रग्स केस में फंस गया है। शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू करीब 378 करोड़ रुपए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने से शाहरुख को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। शाहरुख इन दिनों कुल 40 ब्रांड्स के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें कुछ एजुकेशनल स्टार्टअप्स भी हैं।

ब्रांड वैल्यू के हिसाब से शाहरुख चौथे नंबर पर

मल्टीनेशनल फाईनेंशियल कंसल्टेंसी फर्म डफ एंड फैल्प्स के फरवरी, 2021 की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 378 करोड़ रूपए है। ब्रांड वैल्यू के हिसाब से शाहरुख खान 2020 में विराट कोहली, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद चौथे नंबर पर हैं। 2019 में उनका स्थान 5वां था।

शाहरुख हो रहे है ट्रोल

शाहरुख खान बायजुस एजुकेशन ऐप एंडोर्स करते हैं। लोगों ने इस कंपनी के ट्विटर हैंडल को टैग कर के शाहरुख के साथ उनके एसोसिएशन पर फिर से विचार करने की मांग की है। लोगों का कहना है, जब शाहरुख खुद के बेटे को गंभीर नहीं है, ते वे दूसरों को क्या बताएंगे। कुछ महीने पहले शाहरुख खान, अजय देवगन के साथ विमल पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे। तब भी लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया था। अब लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि आप दूसरों के बच्चों को पान मसाला खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, देखो आपके बच्चे के साथ क्या हुआ।

Troll Social Media Shahrukh Khan The Sootr brand value aryan khan drug case