फिल्म पठान के सॉन्ग ''झूमे जो पठान'' के 30 मिनट में 10 लाख व्यूज, ''बेशर्म रंग'' को 10 दिन में 10 करोड़ मिले

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्म पठान के सॉन्ग ''झूमे जो पठान'' के 30 मिनट में 10 लाख व्यूज, ''बेशर्म रंग'' को 10 दिन में 10 करोड़ मिले

MUMBAI. दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान की फिल्म पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ये गाना हर जगह ट्रेंड कर रहा है। गाने और दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स पर लोग रील्स बना रहे है। गाना रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में है। यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहन रखी है। इसके चलते हिंदू संगठन गुस्से में हैं। फिल्म को बॉयकाट करने की मांग भी उठ रही है। लेकिन इस गाने की कंट्रोवर्सी के बीच काफी बड़ा फायदा मिला है। दरअसल गाने ने 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए है। साथ ही गाने ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



10 दिन में 100 मिलियन व्यूज 



बेशर्म रंग को रिलीज हुए 10 दिन हो गए है। गाने के रिलीज के 10 दिन में 100 मिलियन व्यूज पूरे हो गए है। साथ ही गाना यूट्यूब पर नबंर वन ट्रेंड कर रहा है। बेशर्म रंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। सलमान खान की फिल्म 'राधे'के गाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राधे के गाने सीटी मार के 11 दिन में 100 मिलियन व्यूज हो गए थे। इसके अलावा धनुष का 'वाई दिस कोलावरी डी' पहला हिंदी गाना था, जिसने 100 मिलियन व्यूज हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। वाई दिस कोलावरी डी और सीटी मार के बाद अब बेशर्म रंग कम समय में 100 मिलियन व्यूज पाने वाला तीसरा गाना बन गया है। 



ये खबर भी पढ़िए...






पठान का दूसरा गाना रिलीज



फिल्म पठान का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गया है। इस गाने में शाहरुख और दीपिका का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है।  इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज में गाया है। वहीं सुकृति कक्कड़ ने भी इस गाने में अपनी सिंगिंग से जान फूंकी है ।इस गाने को जिशियन विशाल ददलानी और शेखर ने कंपोज किया है। इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी है। इस गाने को 30 मिनट में 1M व्यूज मिल चुके है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>


film pathan पठान का गाना बेशर्म  रंग गाना झूमे जो पठान रिलीज बेशर्म रंग के 10 दिन में 100 मिलियन व्यूज फिल्म पठान song jhoome jo pathan release Besharam Rang hits 100 million views in 10 days Pathan song Besharam Rang