MUMBAI. पॉपुलर सिंगर सोनू निगम पर मुंबई में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान धक्का-मुक्की हुई है। सिंगर के साथ उनके भाई पर भी हमला हुआ है। दोनों अस्पताल में भर्ती है। कहा जा रहा है कि सोनू खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनके भाई को काफी चोट आई है। दरअसल 20 फरवरी को चेम्बूर फेस्टिवल का आखरी दिन था। इस इवेंट में सोनू को इंवाइट किया गया था। स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के बाद सोनू वापस जा रहे थे। इसी दौरान उनपर हमला हुआ है। वहीं सोनू ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा दी है।
सोनू साथ धक्का-मुक्की
जानकारी के मुताबिक मुंबई में एमएलए प्रकाश फटेरपेकर ने चेंबूर फेस्टिवल का आयोजन किया था। इस फेस्टिवल में उन्होंने सोनू को इंवाइट किया था। सिंगर परफॉर्म कर रहे थे। सोनू जब परफॉर्म कर वापस जा रहे थे, तब उनपर विधायक के बेटे ने बदतमीजी की। उसने सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा। उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। उन्हें कई चोटें आई हैं। रब्बानी खान का इलाज चल रहा है।
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) February 20, 2023
ये खबर भी पढ़िए....
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू पर हमला करते दिख रहे है। इस दौरान सोनू को कम चोट आती है, लेकिन उनकी टीम के अन्य मेंबर्स को काफी चोटें आती है। हालांकि दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले को लेकर सोनू ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है।