MUMBAI. सोनू सूद कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे थे। सोनू और उनकी टीम लगातार कोरोना से जरूरतमंदों की मदद में लगी हुई थी। उन्होंने लोगों को अपने घर पहुंचाने में मदद की थी। कई अस्पताल, डॉक्टर, और कई लोगों ने एक्टर से मदद मांगी थी। कोरोना के बाद भी सोनी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। हाल ही में एक्टर ने एक इंजीनियर से मुलाकात की जो गरीब बच्चों के लिए एक्टर के नाम का स्कूल चला रहे हैं। उन्होंने इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के रहने और खाने का जिम्मा उठाया है।
इंजीनियर से सोनू ने की मुलाकात
दरअसल सोनू ने हाल में कटिहार, बिहार में रहने वाले इंजीनियर बीरेंद्र कुमार महतो से मुलाकात की। बीरेंद्र इंजीनियर की नौकरी छोड़कर गरीब बच्चों को पढ़ाते है। उन्होंने एक्टर सोनू सूद के नाम पर रखा स्कूल खोला। सोनू बच्चों के लिए एक बड़ी बिल्डिंग और उनके लिए उच्च शिक्षा का भी इंतजाम करेंगे। इस स्कूल का नाम Sonu Sood International School है। इसके बाद सोनू ने इन बच्चों से भी मुलाकात की।
A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)
ये खबर भी पढ़िए....
सोनू ने उठाया 110 अनाथ बच्चों का जिम्मा
सोनू ने 110 अनाथ बच्चों का जिम्मा उठाया है। वह स्कूल की जरूरतों और बच्चों की सारी जिम्मेदारी उठाएंगे। इसमें बच्चों के राशन से लेकर पढ़ाई तक के सारे खर्चे होंगे। स्कूल के लिए नई बिल्डिंग पर भी काम शुरू हो गया है। एक्टर का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से इन बच्चों को आगे चलकर अच्छा नौकरी का ऑप्शन मिलेगा।