MUMBAI. हमेशा चर्चाओं में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इस बार ट्विटर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला कुछ इस तरह है। ट्विटर ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा समेत कई दिग्गज सेलेब्स के वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। हालांकि, शहंशाह ने अपना ब्लू टिक वापस पा लिया है। ट्विटर के इस बर्ताव को लेकर कई सेलेब्स ने ट्वीट कर अपनी रिएक्शन दी है। जिसे लेकर सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा है कि भाई साहब को कौन समझाए, ब्लू टिक खरीदना नहीं, कमाना पड़ता है। माना जा रहा है कि सोनू ने अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड पर तंज कसा है, जो ब्लू टिक के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे हैं।
इसलिए चर्चा में
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अभिनेता की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता रहता है। कभी वह समाज कल्याण करते नजर आते हैं तो कभी गरीबों को दान करते दिखाई देते हैं। अब सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं और इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि ट्विटर रहा है। इन दिनों ट्विटर ब्लू टिक को लेकर खूब चर्चा में है।
ये भी पढ़ें...
सूद का ये ट्वीट हो रहा तेजी से वायरल
एक्टर सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा है, ‘भाई साहब को कौन समझाए ब्लू टिक खरीदना नहीं, कमाना पड़ता है।' सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इनके ट्वीट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सोनू ने अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड पर तंज कसा है, जो ब्लू टिक के लिए हाथ पैर जोड़ रहे हैं।
अमिताभ ने क्या लिखा
गौरतलब है कि शुक्रवार, 21 अप्रैल को ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई थी। ब्लू टिक खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। अमिताभ ने ट्विटर पर बड़े मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम.. तो उ जो नील कमल होत है ना हमार नाम के आगे उ तो वापस लगाय दें भैया।’ आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा, जिन अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है। उनमें शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा आदि सितारे शामिल हैं।