आलिया-रणबीर की एनिवर्सरी पर सोनी का प्यारा पोस्ट, लिखा- मेरे स्वीहार्ट्स ने इस खास दिन हर अच्छे बुरे वक्त में के लिए हाथ थाम लिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आलिया-रणबीर की एनिवर्सरी पर सोनी का प्यारा पोस्ट, लिखा- मेरे स्वीहार्ट्स ने इस खास दिन हर अच्छे बुरे वक्त में के लिए हाथ थाम लिया

MUMBAI. एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आज (14 अप्रैल) को फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी हैं। कपल ने इसी दिन पिछले साल ( 2022) शादी की थी। हालांकि अब उनकी एक बेटी भी हो गई है। इस खास दिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुभकामनाएं दे रहे है। वहीं शादी के खूबसूरत पलों को याद करते हुए मां नीतू कपूर और सोनी राजदान ने आलिया और रणबीर को बहुत ही स्पेशल तरीके से बधाई दी है।




View this post on Instagram

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)



उमड़ा मां सोनी राजदान का प्यार



दरअसल नीतू कपूर और सोनी राजदान ने आलिया और रणबीर की पहली शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट शेयर किया है। फोटो में कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ थामे नजर आ रहा है। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा- पिछले साल इसी दिन मेरे स्वीहार्ट्स ने हर अच्छे और बुरे वक्त में और हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था। हैप्पी एनीवर्सरी यू टू। आप दोनों की आगे की यात्रा मंगलमय हो।



नीतू ने शेयर की अनसीन फोटो



वहीं नीतू कपूर ने भी कपल की एक अनसीन फोटो शेयर कर उन्हें विश किया। उन्होंने दोनों की शादी की रस्में करते हुए एक फोटो शेयर की। फोटो में दिवंगत ऋषि कपूर की मेज पर रखी फोटो भी दिख रही है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- सालगिरह मुबारक हो मेरे खूबसूरत लोग। मेरे दिल की धड़कन। हमेशा प्यार और आशीर्वाद।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...






पेरेंटहुड कर रहा कपल एन्जॉय



रणबीर और आलिया बॉलीवुड के सबसे फेवरिट कपल में से एक हैं। उन्होंने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद 14 अप्रैल 2022 को सात फेरे लिए। बता दें, आलिया-रणबीर की शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चला था। इसमें 13 अप्रैल को मेहंदी की रस्म, 14 को शादी हुई और 15 को दोनों का रिसेप्शन हुआ। वहीं कपल ने 6 नवंबर को राहा का अपनी जिंदगी में स्वागत किया। फिलहाल दोनों अपनी बेटी साथ पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं।


Ranbir Kapoor Bollywood News आलिया भट्ट बॉलीवुड न्यूज रणबीर- आलिया फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी Ranbir- Alia anniversary रणबीर- आलिया सालगिरह Ranbir- Alia first wedding anniversary रणबीर कपूर Alia bhatt